मुश्किल मैच में स्थिति के हिसाब से खेलें टीम : मिताली
काउंटी ग्राउंड पर अपने चार लीग मैच खेलने के बाद भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने बुधवार को अपनी साथियों से कहा कि दूसरे सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वे इसे घरेलू मैदान मानकर इस मैच को हल्के में न ले। महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना आस्ट्रेलिया से गुरुवार को काउंडी ग्राउंड पर ही होगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक अपने सभी चार मैच जीते हैं।
मिताली ने साथ ही टीम से कहा कि वह मुश्किल मैच में स्थिति के हिसाब से खेलें। मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में मिताली ने कहा कि हमने ग्रुप दौर में इस मैदान पर चार मैच खेले हैं। इसलिए हम यहां कि परिस्थति से वाकिफ हैं। इसका हमें फायदा मिल सकता है।
Also read : नागालैंड के 19वें मुख्यमंत्री के रूप में जेलियांग ने ली शपथ
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी किस तरह से परिस्थति के हिसाब से खेलती हैं यह देखना होगा क्योंकि डर्बी हमारा घरेलू मैदान है। आपको मैच जीतने के लिए उस दिन अच्छा खेलना होता है। भारतीय कप्तान ने कहा कि आस्ट्रेलिया (Australia)काफी अच्छी टीम है। उन्होंने इस टूर्नामेंट के पिछले संस्करण पर कब्जा जमाया था। उनके पास कई ऐसी खिलाड़ी हैं जो दबाव के मैचों में खेल चुकी हैं।
मिताली का यह आखिरी विश्व कप है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी मिताली ने कहा कि अगर युवा भारतीय टीम अपने विपक्षी को हरा देती है तो यह उनके लिए शानदार होगा। मिताली ने कहा कि इस भारतीय टीम के लिए यह बड़ा मैच है। अगर हम यह मैच जीतने में सफल रहे तो यह टीम के लिए असाधारण होगा। वहीं आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज निकोले बोल्टन ने भी अपनी टीम को भारत के खिलाफ सतर्क रहने को कहा है।
बोल्टन ने कहा कि भारत ने डर्बी में कुछ मैच खेले हैं इसलिए वह यहां के हालात को अच्छे से जानती हैं। हम मैच को हल्के में नहीं ले सकते हैं। जैसा की आपने टूर्नामेंट में देखा होगा, अगर आपका एक दिन खराब होता है तो दूसरी टीम आप पर हावी हो जाती है।
उन्होंने कहा कि हमने कुछ होमवर्क किया है। यहां की स्थिति को देखा है और डर्बी को परखा है क्योंकि हमारा मानना है कि भारत में शानदार प्रदर्शन कर मैच जीतने का माद्दा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)