आर. के. नगर चुनाव से पहले फर्जी मतदाताओं को हटाया जाए : डीएमके
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने सोमवार को चुनाव आयोग से आर. के. नगर विधानसभा उप चुनाव से पहले मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं को हटाने की मांग की। डीएमके सांसद और संगठन सचिव आर.एस भारती ने तमिलनाडु के मुख्य चुनाव आयुक्त राजेश लखोनी से मुलाकात कर इस संबंध में अर्जी दी।
फर्जी मतदाताओं के नाम हटाने के बाद हो चुनाव
अर्जी में कहा गया है कि बोगस मतदाताओं को हटाने के बाद ही आर.के.नगर में उपचुनाव हो सकते हैं।यह सीट तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद खाली हुई है।अर्जी में कहा गया है, “हमारी पार्टी की ओर से फर्जी मतदाताओं को मतदाता सूची से बाहर करने के बार-बार आग्रह करने के बावजूद भी चुनाव आयोग ने अबतक कुछ नहीं किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि भारतीय चुनाव आयोग के प्रति विश्वास और निष्पक्षता में कमी आई है।
Also Read : योगी ताजमहल के सामने फोटो खिचवाएं : अखिलेश
उप-चुनाव से पहले पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए आधार से जोड़े
हम उम्मीद करते हैं कि आगे कर्तव्य में ऐसी कोताही होगी।”डीएमके ने चुनाव आयोग से मतदाता सूची से नामों की दोहरी-तीसरी प्रविष्टियां को हटाने के लिए टीम बनाने का आग्रह किया।पार्टी यह भी चाहती है कि उप-चुनाव से पहले पूर्ण सत्यापन सुनिश्चित करने के लिए आयोग मतदाताओं को आधार कार्ड के साथ जोड़े। यहां इस वर्ष 12 अप्रैल को उपचुनाव होने थे, लेकिन मतदाताओं को धन मिलने के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने इसे रद्द कर दिया था।