विदेश से लौटने वालों को डीएम का फरमान, नहीं मानो पर होगी जेल

0

वाराणसी: कोरोना पॉजिटिव के दो केस आने के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है। दोनों संक्रमित मरीज खाड़ी देशों से बनारस अपने घर पहुंचे थे। यही नहीं दोनों खुद अपना टेस्ट कराने के लिए अस्पताल आये। दोनों केस की समानता को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज ने 10 मार्च के बाद बाहर के देशों से आने लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। ऐसा ना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें : गरीबों के लिए खुला बाबा कीनाराम आश्रम का दरवाजा, लोगों ने ली शरण

डीएम ने तीन दिनों का दिया समय

वाराणसी में 2 केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ये दोनों UAE से आये थे और खुद टेस्टिंग कराने अस्पताल पहुंचे थे। इस प्रकार बहुत से ऐसे लोग हैं जो अन्य देशों से आये लेकिन अभी तक उन्होंने स्क्रीनिंग नहीं कराई है। डीएम के मुताबिक ऐसे लोगों को ढूंढने की अत्यंत आवश्यकता है ताकि समय रहते इनका इलाज शुरू हो सके। इसी के मद्देनजर दृष्टिगत महामारी अधिनियम के अंतर्गत आदेश दिया गया है कि विदेश यात्रा से जो लोग वाराणसी 10 मार्च के बाद आये हैं या 10 मार्च के बाद भारत के बाहर किसी भी देश में कही भी विजिट किया है, तो आने वाले 3 दिन दिनांक 29, 30 और 31 मार्च में वे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में उपस्थित हो कर अपनी स्क्रीनिंग करायें।

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के चलते दुकानों पर मची लूट, आटा 40 रुपये के पार तो दाल 150 रुपये किलो

स्क्रीनिंग ना कराने वालों पर चलेगा केस

आदेश का पालन न करने पर धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी, इसके तहत 6 महीने जेल तक हो सकती है। कोई भी व्यक्ति इसके बाद बिना स्क्रीनिंग मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने लोगों से आग्रह किया है कि ऐसे किसी भी व्यक्ति की जानकारी किसी को हो तो वे उसे अस्पताल भेजें। इनके घर के सदस्यों और मोहल्ले के लोगों की जिम्मेदारी है कि वे ऐसे सभी लोगो की स्क्रीनिंग कराने के लिए बाध्य करें। यदि वह होम क्वारंटाइन में हो तब भी अस्पताल आना अनिवार्य है। यदि उन्हें सर्दी, खाँसी या बुखार हो तो मास्क लगा कर निकलें और अपने या किसी जानकार के ही वाहन का प्रयोग करें। यदि कोई ज्यादा बीमार हो तो 108 एम्बुलेंस को काल करें। ज्यादा लोगो के संपर्क में ना आये, साथ ही 2 मीटर की दूरी के सोशल डिस्टनसिंग के नियम अवश्य पालन करें।

यह भी पढ़ें : वाराणसी की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More