सैल्यूट: DM ने खरीदा 1550 रुपए किलो करेला
कहा जाता है कि गरीबों की तकलीफ देखकर अक्सर भगवान के भेजे फरिश्ते आकर उनकी मदद करते हैं, लेकिन फैजाबाद की एक गरीब सब्जी बेचने वाली बेवा मूना के लिए तो यह कहानी सच साबित हुई। जब शहर की आबादी सो चुकी थी तब डीएम किंजल सिंह इस गरीब के घर फरिश्ता बनकर पहुंची। डीएम के साथ जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी थे। सब्जी बेचने वाली इस वृद्ध महिला का आत्म सम्मान देख कर डीएम किंजल सिंह मंत्रमुग्ध हो गई। जिलाधिकारी ने पहले तो दिन में महिला से 1550 रुपए किलो करेला खरीदा और बाद में रात को उसके घर खुद पहुंचकर उसकी जरूरत का सामान खुद मुहैया कराया।
1550 रुपए किलो खरीदा करेला
गरीब बेवा वृद्ध मूना फैजाबाद के सब्जी मंडी इलाके में बैठकर करेला बेच रही थी। इसी बीच जिलाधिकारी किंजल सिंह अपने काफिले के साथ इस इलाके में मौजूद मस्जिद का निरीक्षण कर लौट रही थी कि अचानक उनकी नजर महिला पर पड़ी। उन्होंने मूना से 1 किलो करेले का दाम पूछा और दाम पूछने के बाद मूना की बताई कीमत के अनुसार 1 किलो करेला भी लिया, लेकिन मूना की खुशी का ठिकाना तब ना रहा जब 50 रुपये किलो करेले की कीमत मूना को 1550 रुपय मिली। डीएम साहिबा ने मूना से करेला खरीदा और उसका नाम पता अधिकारियों से नोट करवा कर चली गईं।
उपलब्ध कराया जरूरत का सामान
जिलाधिकारी ने पहले तो महिला से 1550 रुपए किलो करेला खरीदा और बाद में रात को उसके घर खुद पहुंचकर जरूरत का सामान खुद मुहैया कराया। घर की हालत देखने से आहत डीएम किंजल सिंह ने साथ मौजूद अधिकारियों को तत्काल मूना के घर में 5 किलो अरहर की दाल, 40 किलो चावल, 50 किलो गेहूं, 20 किलो आटा मंगवाने के निर्देश दिए। डीएम किंजल सिंह के निर्देश पर मूना को उज्वला योजना के तहत चूल्हा और सिलेंडर, एक टेबुल फैन, सोने के लिए तख्त, पहनने के लिए दो साड़ी और चप्पल भी उपलब्ध कराया।
सरकारी आवास की सुविधा
बेहद गरीबी में अपनी जिंदगी काट रही 70 वर्षीय वृद्ध महिला मूना और उसकी नातिन की तकलीफों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा उनको सरकारी आवास और हैंडपंप की सुविधा दी जाएगी, जिससे वह अपना जीवन आसानी से बिता सकें। वहीं सरकारी तौर पर इतनी बड़ी मदद पाकर मूना और उसकी नातिन फूली नहीं समा रही हैं और डीएम किंजल सिंह को दुआएं दे रही हैं। जिले की मुखिया का यह कदम शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।