कांवड़ यात्रा में नहीं बजा सकेंगे फ़िल्मी गाने, DJ बजाने की मिली अनुमति
उत्तर प्रदेश में कावंड़ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में बेहद उत्साह होता है। वहीं इस साल 16 जुलाई से इस साल कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश जारी कर दिये हैं। बता दें कि सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान फिल्मी गाने नहीं बजेंगे।
16 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने इस मुद्दे पर बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डीजे और माइक पर कांवड़ यात्रियों को केवल भजन ही बजाने की अनुमति होगी। वहीं फिल्मी गानों और अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार बदलेगी भिखारियों की लाइफ स्टाइल!
सीएम योगी ने दिए कांवड़ यात्रा को लेकर निर्देश:
सीएम ने भी निर्देश दिए की अगर कोई इस दौरान अराजकता फैलाने की कोशिश करे तो उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि कुंभ से सीख लें।
ये भी पढ़ें: योगी के फैसले को केंद्र की दो टुक, 17 OBC जातियां को SC में शामिल करना गैरकानूनी
कुम्भ से सीख लेने की दी नसीहत:
उन्होंने कहा कि अगर इतना बड़ा आयोजन इतनी सफलता से हो सकता है तो कांवड़ यात्रा का आयोजन भी इसी तरह किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करा लें कि शिवालयों के पास मांस और शराब की दुकान नहीं होनी चाहिए। प्लास्टिक, थर्माकोल का प्रयोग नहीं होना चाहिए। कांवड़ मार्ग पर स्वच्छता का भी खास ख्याल रखने और डस्टबिन रखवाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए गए है।