किसानों को दिवाली गिफ्ट, सरकार ने की MSP में बढ़ोत्तरी…
सरकार ने गेहूं में 150 और सरसों में 300 रुपये की बढ़ोत्तरी की
नई दिल्ली: आज दिल्ली में हुई मोदी कैबिनेट में कई बड़े फैसले लिए गए हैं. आज की कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को जहां 3 फीसदी DA Hike का तोहफा दिया गया, वहीं दूसरी ओर किसानों को भी सरकार ने बड़ा दिवाली गिफ्ट दिया है. सरकार ने रबी की सफलों के लिए MSP में बढ़ोत्तरी कर दी है. सरकार ने गेहूं में 150 और सरसों में 300 रुपये की बढ़ोत्तरी की है.
इन फसलों पर MSP में इजाफा…
सरकार ने आज की कैबिनेट बैठक में किसानों को दिवाली गिफ्ट दिया है. सरकार नई आगामी सीजन 2025- 26 के लिए सरकार ने रवि फसलों के लिए नए मिनिमम सपोर्ट प्राइस यानी MSP तय कर दिए हैं. इसके तहत गेहूं की एमएसपी को 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये कर कर दिया गया है, जो अब तक 2,275 रुपये प्रति क्विंटल थी. सरसों पर प्रति क्विंटल 300 रुपये MSP बढ़ाई गई है और ये 5,650 रुपये प्रति क्विंटल से 5,950 रुपये जबकि चने में 210 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया गया है.
ALSO READ : मुंबई इंडियंस को मिला नया बॉलिंग कोच, इनको मिली नई जिम्मेदारी…
क्या होता है MSP ?…
सरकार जिस न्यूनतम दर पर किसानों से फसलों की खरीद करती है, उसे न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी कहा जाता है. हालांकि खुले बाजार में इन फसलों का रेट सरकार के एमएसपी से कम या ज्यादा हो सकता है. एमएसपी का संबंध फसलों की सरकारी खरीद से होता है. स्वामीनाथन आयोग ने एमएसपी औसत लागत से 50 फीसदी ज्यादा रखने की सिफारिश की थी ताकि छोटे किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिल सके
ALSO READ : सावधान ! Incognito Mode में भी सेव हो रही है हिस्ट्री, जानें कैसे करें डिलीट ?