Diwali 2024: यूपी वालों मौज करो… योगी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट…
Diwali 2024: प्रदेश की योगी सरकार ने दिवाली पर बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने दिवाली पर दो दिन का सरकारी अवकाश घोषित कर दिया है. सरकार ने अब 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की दिवाली की छुट्टी घोषित की है. बता दें कि राम मन्दिर बनने के बाद यह यूपी में पहली दिवाली है. इसलिए राज्य भर में दिवाली की तैयारी की जा रही है. वहीं भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में तो भव्यता देखते ही बन रही है.
पहले एक दिन की थी छुट्टी…
बता दें कि इसे पहले राज्य में दिवाली को लेकर 31 अक्टूबर को छुट्टी घोषित की गई थी लेकिन अब 1 नवंबर को भी छुट्टी का एलान कर दिया गया है. इस संबंध में आज आदेश जारी किया गया है. ऐसे में अब प्रदेश में दो दिन अवकाश रहेगा. बता दें कि इस बार दिवाली यूपी सहित कई राज्यों में 31 अक्टूबर की शाम से 1 नवंबर की शाम 6 बजे तक मनाई जाएगी. इसके मद्देनजर योगी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 1 नवंबर की छुट्टी दी गई है.
ALSO READ : दीपावली ‘पटाखों’ का त्यौहार नहीं…तौकीर राजा ने दिया बयान…
योगी सरकार ने रखी ये शर्त…
आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दीपावली का पर्व दिनांक 31.10.2024 के साथ-साथ दिनांक 01.11.2024 (दिन शुकवार) को भी मनाया जा रहा है. ऐसी स्थिति में शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त दिनांक 01-11-2024 (दिन शुक्रवार) को भी दीपावली का सार्वजनिक अवकाश निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन घोषित करने का निर्णय लिया गया है.
ALSO READ : भूमि विवाद में तलवार से किशोर का सिर धड़ से किया अलग, ताइक्वांडो का था खिलाड़ी
आदेश के अनुसार दीपावली का सार्वजनिक अवकाश दिनांक 01-11-2024 को इस शर्त के अधीन घोषित किया जाता है कि दिनांक 9-11-2024 (दिन शनिवार) को शासकीय कार्यालय सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे.