इनके हुनर और जज्बे को सलाम
कहते हैं कि दुनिया में कोई भी ऐसा काम नहीं है जिसको इंसान कर नहीं सकता है। क्योंकि इंसान ही एक ऐसा प्राणी है है जिसके पास सोचने समझने की असीम क्षमता होती है। इंसान आज ब्रह्माण्ड की दूरी से लेकर उसके रहस्यों के बारे में बहुत सारे राज जान चुका है। इसलिए इंसान को सिर्फ अपने अंदर की क्षमता को पहचानने की जरुरत है उसके बाद ऐसा कोई काम इस धरती पर नहीं है जो न कर सके।
कुछ लोग खुद के दम पर इतिहास लिख देते हैं तो कुछ लोगों को जब दूसरे का सहारा मिल जाता है तो वो ऐसी कहानी लिखते हैं जो विश्वपटल पर छा जाती है। कुछ ऐसी ही कहानी विश्व के पटल पर लिख रहे हैं यहां के दिव्यांग बच्चे। जी हां आप दिव्यांग नाम सुनकर चौंक गए होंगे, लेकिन इन्ही दिव्यांगों ने एक्रोबेटिक योगा के दम पर आज लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं।
एक्रोबेटिक योगा एक ऐसी कला है, जिसमें दो लोगों की आपसी समझ और दोनों के बीच का तालमेल बेहद ज़रूरी है। ये सब बच्चों को सिखाने का काम जो शख्स कर रहे हैं उनका नाम हेमंत शर्मा है जो दृष्टिबाधित बच्चों को नि: शुल्क ट्रेनिंग देते हैं। हेमंत बताते हैं कि ‘पहले मुझे लगा ही नहीं कि ये बच्चे भी एक्रोबेटिक कर सकते हैं।
चार साल पहले जब ये बच्चे यहां आये थे तब इन्हें बस ध्यान और आसन सिखाया जाता था। लेकिन मैंने पाया कि ये बच्चे सामान्य बच्चों की तुलना में जल्दी सीख लेते हैं। फिर मैंने इन्हें एक्रोबेटिक सिखाना शुरू किया और अब परिणाम सामने है।’ आपको बता दें कि कलर्स टीवी पर इंडिया बनेगा नाम से एक टैलेंट शो का आयोजन हुआ जिसमें हेमंत शर्मा की इस एक्रोबेटिक टीम ने हिस्सा लिया और दर्शकों के साथ-साथ जर्जिस का भी दिल जीत लिया।
Also read : विपक्ष की मीटिंग में नहीं गये नीतीश
इस प्रोग्राम का आयोजन दिल्ली के इंडिया गेट पर हुआ था, जिसमें योगा आर्टिस्ट ग्रुप के 12 छात्रों ने अपने ऐक्रोबेटिक योगा का प्रदर्शन किया था। इस प्रोग्राम का प्रसारण बहुत जल्दी कलर्स टीवी पर देखने को मिल सकता है। हेंमंत कुमार दिल्ली में रहते हैं और हर दिन बच्चों को 2 घंटे योगा सिखाते हैं।
दृष्टिबाधित बच्चों की ये एक्रोबेटिक टीम फर्स्ट नेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड, अनमोल अवॉर्ड के साथ-साथ फर्स्ट योगा ओपन नेशनल चैम्पियनशिप, मेरी आवाज सुनो, दिल्ली स्टेट योगा चैम्पियनशिप जैसी बहुत सी प्रतियोगिताओं में सामान्य वर्ग के छात्रों को कड़ी टक्कर दे चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)