नीतीश और चंद्रबाबू को लेकर तेज हुई चर्चाएं, कांग्रेस ने दिया उपप्रधानमंत्री का ऑफर

- नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नाएडू होंगे किंगमेकर की भूमिका में

0

लोकसभा चुनाव में भाजपा भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन 272 के जादुई आंकड़े से भाजपा अभी भी करीब 30 सीटों से दूर है. वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 2 नेता किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नाएडू सरकार बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

नायडू को फोन करके जीत की दी बधाई

इस बीच भाजपा के शीर्ष नेताओं ने टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू को फोन करके बातचीत की है. बता दें कि टीडीपी ने आंध्रप्रदेश में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावो में शानदार प्रदर्शन किया है. टीडीपी फिलहाल 16 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं विधानसभा की कुल 175 सीटों में से 133 सीटों पर टीडीपी आगे चल रही है. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी और अमित शाह ने भी टीडीपी प्रमुख से बातचीत कर उन्हें जीत की बधाई दी है. बता दें कि टीडीपी एनडीए में सहयोगी है. टीडीपी एनडीए की सरकार बनाने में किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.

नीतीश को मिला डिप्टी पीएम पद का ऑफर

बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर नीतीश कुमार की पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जदयू 14 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है जबकि बीजेपी 12 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री के पद का ऑफर कांग्रेस की तरफ से दिया गया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार फिर पलटी मारते हैं या फिर एनडीए की सरकार का हिस्सा रहते हैं.

Also Read: Varanasi: अजय राय की हुई नैतिक जीत… 

गेंद नीतीश और नाएडू के पाले में

भाजपा की बहुमत की स्थिति में दोनों नेताओं का एनडीए सरकार में उतना प्रभाव नहीं रह जाता. हालांकि मौजूदा समय में भाजपा बहुमत से 30 सीटों की दूरी पर है. उसे सरकार चलाने के लिये एनडीए के सहयोगी पार्टियों की जरूरत पड़ेगी. वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से भी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नाएडू की ओर डोरे डालने की कोशिश की जाएगी.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More