मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार की एनसीपी में कलह

0

मोदी सरकार 3.0 के शपथग्रहण से पहले कैबिनेट मंत्री को लेकर तमाम नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. वहीं भाजपा के अलावा एऩडीए के अन्य पार्टियों के नेताओं को भी मंत्रिमंडल में शामिल करने की खबरें आ रही है. इसमें टीड़ीपी, जदयू, शिंदे गुट की शिवसेना, चिराग पासवान की लोजपा समेत तमाम पार्टी के नेता शामिल हैं. हालांकि अजित पवार की एनसीपी के किसी भी नेता को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

Also Read : शपथ से पहले सरकार ने 24 लाख छात्रों और उनके परिवारों को तोड़ा-राहुल गांधी

पीएम मोदी के चाय पर चर्चा से भी रहे नदारद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब आज यानि रविवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ मीटिंग की तो इसमें संभावित मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले नेताओं की मौजूदगी रही. अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान प्रताप राव जाधव, रामदास आठवले समेत तमाम सांसद मौजूद रहे. हालांकि अजित पवार की एनसीपी से कोई भी नेता इस मीटिंग में मौजूद नहीं हुआ.

मंत्री बनने को लेकर है विवाद

केन्द्र सरकार के मंत्रिमंडल में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के खाते में 1 मंत्री पद आने की खबरें हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार इसको लेकर पार्टी के 2 नेताओं के बीच विवाद खड़ा हो गया है. अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी को एक मंत्री का पद मिला है, लेकिन इसको लेकर प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे दोनों ने ही दावेदारी कर दी है. ऐसे में अजित पवार और उनके पार्टी के सामने संकट खड़ा हो गया है कि इस विवाद को कैसे निपटाएं? बता दें कि सुनील तटकरे एनसीपी के एकमात्र सांसद हैं जो इस बार के चुनाव में जीत हासिल करने में कामयाब हुए हैं. वह रायगढ़ लोकसभा सीट से जीते हैं तो वहीं प्रफुल्ल पटेल राज्यसभा के सदस्य हैं.

देवेंद्र फडणवीस ने की समझौता कराने की कोशिश

पार्टी सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस दिल्ली में NCP सांसद सुनील तटकरे के घर पहुंचे. इस दौरान एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और छग्गन भुजबल भी वहां मौजूद थे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने दोनों नेताओं को समझाने का प्रयास किया ताकि कोई हल निकाला जा सके.

प्रफुल पटेल ने दी सफाई

प्रफुल पटेल ने कहा है कि गठबंधन में सब सही है. कहा कि उन्हें राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार मिला था, लेकिन वह पहले केबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसीलिये फिलहाल कोई पद नहीं लिया. हालांकि बाद में देखने की बात कही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More