दिग्विजय सिंह के दस सवालों का एक जवाब, पीएम मोदी ‘फेल’

0

लोकसभा चुनाव में भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह पीएम मोदी से दस दिन में दस सवाल पूछेंगे। इसी कड़ी में उन्होंने पहले ही दिन बुधवार को अपने सवालों से पीएम मोदी को घेर लिया। बता दें कि उनके सवाल खुद एक जवाब जैसे थे, जो पीएम मोदी को उनके पांच सालों के कार्यकाल में फेल बता रहे हैं।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ‘दस दिन में दस सवाल’ की शुरुआत बुधवार से की। वहीं गुरूवार सुबह से ही उन्होंने पीएम मोदी के लिए सवालों की झड़ी लगा दी।

‘क्या चौकीदार भ्रष्टाचारियों का रखवाला बन बैठा है? ‘

उन्होंने अपना पहला सवाल पीएम मोदी के उस बयान पर किया, जिसमे पीएम मोदी ने कहा था कि ‘न खाऊंगा और न खाने दूंगा’। दिग्विजय सिंह ने इस बयान को राफेल, पीएनबी घोटाला, नीरव मोदी, विजय माल्या से जोड़ कर सवाल किया, ‘क्या चौकीदार भ्रष्टाचारियों का रखवाला बन बैठा है? ‘

यह भी पढ़ें: मायावती का दावा, इस बार ‘नमो-नमो’ की छुट्टी होना तय

राफेल सौदे पर सवाल:

वहीं दूसरे सवाल में उन्होंने राफेल विमान सौदे को लेकर सवाल किया कि पांच सौ करोड़ के विमान का सौदा 1600 करोड़ में क्यों किया? यह डील क्यों, कब, कैसे और क्या हुई?

नोटबंदी के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा संचालित बैंकों में पैसा जमा कराने को लेकर सवाल:

दिग्विजय सिंह ने नोटबंदी के दौरान अमित शाह के सहकारी बैंक में दस दिनों में 745 करोड़ रूपए जमा कराने, वहीं गुजरात में भाजपा नेताओं द्वारा संचालित 11 बैंकों में 3118 करोड़ से अधिक रुपये जमा कराने को लेकर सवाल किया और निष्पक्ष जांच क्यों न होने के बाद में पूछा।

काला धन लाने के बदले पीएनवी घोटालेबाजों को विदेश जाने दिया :

पीएनबी में 11 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के विदेश भागने और काला धन विदेशों से वापस लाने जैसे वादों पर पीएम मोदी को घेरते हुए सवाल किया और पूछा कि ये कैसी चौकीदारी?

विजय माल्या को भारत क्यों नहीं लाया गया अब तक?

विजय माल्या सरकारी बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया। दो साल बाद भी उसे भारत वापस न ला पाना कैसी सफलता?

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले को कानूनी संरक्षण देने का कानून क्यों नहीं हुआ पास?

भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले 80 से अधिक आरटीआई एक्टिविस्ट की हत्या में कार्रवाई क्यों नहीं हुई? Whistleblowers Protection Act क्यों नहीं हुआ पास?

खदानों के बदले भाजपा ने पैसा लिया?

कच्चे लोहे और अयस्कों की बिना आंकलन कीमत बढ़ाने और अपनी जेब भरने के लिए चार लाख करोड़ का नुकसान करने को लेकर सवाल? दिग्विजय सिंह ने पूछा कि क्या खदानों के बदले भाजपा ने पैसा लिया?

ये भी पढ़ें: मायावती को PM बनाने में सहयोग करूंगा और वह मुझे सीएम बनाने मेंः अखिलेश यादव

व्यापम खोटाले पर सवाल?

एमपी के व्यापम घोटाले की सीबीआई जांच संदिग्ध क्यों? रसूखदार आरोपियों के छूटने पर सवाल? न्याय न करने पर किया एमपी में तत्कालीन भाजपा सरकार से सवाल?

एमपी में तीन हजार करोड़ का ई- टेंडर घोटाला

एमपी में तीन हजार करोड़ के ई- टेंडर घोटाले में भाजपा सरकार के कई मंत्री जांच के घेरे में, ऐसे में चौकीदार सोता क्यों रहा?

विपक्षी दलों के कथित भ्रष्टाचारी नेता भाजपा में सामिल होते ही कैसे हुए बेगुनाह?

विपक्षियों पर आरोप लगाये, जांच एजेंसियां लगा दी लेकिन उन्हें दलों के कथित भ्रष्टाचारी आरोपी भाजपा में शामिल हुए तो बेगुनाह और दूध के धुले कैसे हो गये? भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई ऐसे होती है? क्या यही आपका क़ानून का राज है?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More