महाराष्ट्र में अपने भाई धनंजय मुंडे से हार गईं दिग्गज पंकजा मुंडे
महाराष्ट्र की परली सीट पर दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे अपने चचेरे भाई धनंजय मुंडे से हार गई हैं।
यह भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।
पंकजा मुंडे विवादों में भी रहें
महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट पर सियासी लड़ाई भाई (धनंजय मुंडे) और बहन (पंकजा मुंडे) के बीच थी!
इसमें बहन को आखिरकार हार मिली।
फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा को उनके चचेरे भाई एनसीपी नेता व महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष धनंजय मुंडे ने शिकस्त दी।
पंकजा को जिताने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार किया था!
पंकजा मुंडे को जिताने के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया था!
फिर भी ये सब दिग्गज नेता पंकजा की हार को नहीं रोक पाए।
पंकजा की सेल्फी की आलोचना
पंकजा अपने कार्यकाल में वह कई बार विवादों के घेरे में रहीं।
सूखे की मार झेल रहे लातूर का दौरा करने गईं पंकजा को सेल्फी लेने पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
इस बार पंकजा और धनंजय के बीच जंग की शुरुआत कड़वाहट से हो चुकी है।
पंकजा मुंडे पर एक चुनावी रैली में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एनसीपी नेता धनंजय मुंडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
हालांकि, उन्होंने अपने खिलाफ लगे आरोप से इनकार किया है।
राज्य की बात करें तो बीजेपी-शिवसेना गठबंधन वापसी करता दिख रहा है।
शुरुआती रुझानों में गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश की कार्यकारिणी से शिवपाल का नाम कटा, समर्थकों को भी जगह नहीं
यह भी पढ़ें: अब डॉन अबु सलेम को सता रहा है ये डर…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)