इन धाकड़ खिलाडियों का टीम इंडिया में जगह बना पाना मुश्किल, खत्म होगा करियर!
भारतीय टीम में जितना मुश्किल सेलेक्शन होता है उससे कही ज्यादा मुश्किल खुद को टीम में बरकरार रखना होता है। लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ने के वजह से आने वाले दिनों में भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाडियों का क्रिकेट करियर पर विराम लग सकता है।
भारतीय टीम में जितना मुश्किल सेलेक्शन होता है उससे कही ज्यादा मुश्किल खुद को टीम में बरकरार रखना होता है। लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ने के वजह से आने वाले दिनों में भारतीय टीम के कुछ बड़े खिलाडियों का क्रिकेट करियर पर विराम लग सकता है। आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में युवा खिलाड़ी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिससे आने वाले समय में टीम इंडिया में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके जगह पर खतरा मंडरा रहा है। आइए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर:
मनीष पांडे:
भारतीय टीम के बल्लेबाज मनीष पांडे का करियर मुश्किल में फंसा हुआ है। उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे लगभग बंद नजर आ रहे हैं। मनीष पांडे ने 2015 में वनडे क्रिकेट में जिंबाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे। इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की। मनीष पांडे कभी कंसिसेटेंट नहीं रहे और यही वजह है कि वो भारतीय टीम से लगातार अंदर बाहर होते रहे। टीम इंडिया के लिए उन्होंने अपना आखिरी वनडे 1 साल पहले खेला था।
अजिंक्य रहाणे:
अजिंक्य रहाणे ऐसे खिलाडियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है। मौजूदा वक्त में भारतीय टीम मैनेजमेंट अजिंक्य रहाणे को टेस्ट स्पेशलिस्ट के तौर पर देखता है। रहाणे को लगभग प्रत्येक टेस्ट मैच में खेलने का मौका भी प्रदान किया जाता है, लेकिन वनडे और टी20 में इनका चयन नहीं किया जाता है। 2011 में डेब्यू करने वाले रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे और 20 टी20 मुकाबले खेलें हैं। रहाणे को 2016 से टी-20 और 2018 से वनडे क्रिकेट में जगह नहीं दी गई है। पिछले दो वर्षों में उनके परफॉर्मेंस के कारण सबसे लंबे समय तक टेस्ट टीम में उनका स्थान गंभीर संकट में रहा है। ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे शायद ही कभी वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दें।
ईशांत शर्मा:
भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने करियर की शुरुआत की थी। ईशांत शर्मा टी-20 क्रिकेट में ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। वही ईशांत का वनडे करियर देखा जाए तो अच्छा कहा जा सकता है, वो 80 एकदिवसीय मुकाबलों में 115 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। लेकिन ईशांत शर्मा ने 2016 से एक भी वनडे क्रिकेट नहीं खेला है। भारतीय टीम में प्रतिस्पर्धा बढ़ रहा है, सिराज, दीपक चाहर और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में ईशांत शर्मा का छोटे फॉर्मेट भी टीम इंडिया में जगह बना पाना लगभग नामुमकिन सा है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ेंगे श्रेयस अय्यर, इस टीम में होने जा रहे शामिल
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)