ब्राजील के फुटबाल के दिग्गज रोनाल्डो नाराजियो ने अर्जेटीना के दिग्गज डिएगो माराडोना को विश्व का ‘महानतम’ फुटबाल खिलाड़ी करार दिया है। फीफा कनफेडरेशंस कप फाइनल के दौरान रोनाल्डो और माराडोना आमने-सामने हुए। रोनाल्डो ने ब्राजील के लिए 1994 और 2002 में विश्व कप जीता था जबकि माराडोना ने अर्जेटीना के लिए 1986 में विश्व खिताब हासिल किया था।
Also read : जानें क्यों, प्रणब और मोदी के बीच रहे हैं वैचारिक मतभेद?
एक टीवी कार्यक्रम में रोनाल्डो ने कहा, “माराडोना विश्व के महानतम फुटबाल खिलाड़ी हैं। उनसे मिलना हमेशा से एक सुखद: अहसास रहा है।”माराडोना ने रोनाल्डो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर साझा की है और कहा है कि काश दोनों आज के दौर में खेल रहे होते।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)