उत्तरप्रदेश : मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा, 10 की मौत
मथुरा में रविवार को एक कार के नहर में गिरने के कारण उसमें सवार एक परिवार के नौ सदस्यों समेत दस लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना मथुरा-जांजमपट्टी सड़क पर हुई। पीड़ित बरेली के रहने वाले थे।
एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हादसे में भरतपुर से आ रही कार के चालक की भी मौत हो गई।
Also read : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज होगी भिड़ंत
अधिकारी ने कहा, “एक बचाव टीम को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, लेकिन स्थानीय लोग शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाने दे रहे हैं। उनकी मांग है कि शीर्ष अधिकारी आकर उन्हें आश्वासन दें कि नहर पर बने छोटे पुल को चौड़ा किया जाएगा क्योंकि पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)