नहीं रहे धूम और धूम 2 के निर्देशक संजय गढ़वी…
बीते कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से कभी एक्टर्स, डायरेक्टर्स और शानदार सिंगर्स के मौत की खबरें सामने आती रहती है, ऐसे में एक बार फिर से बॉलीवुड जगत बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आज धूम – धूम 2 के निर्देशक संजय गढ़वी का निधन हो गया है. अभी निर्देशक ने अपने द्वारा निर्देशित सक्सेसफुल फिल्मों से लोगों के दिलों पर राज किया है.
सिनेमा प्रेमी आज भी संजय को अपने समय की सबसे सुंदर फिल्म ‘धूम’ के लिए बहुत याद करते हैं. जानकारी के अनुसार, संजय का दिल का दौरा हुआ था. साल 2000 में आई छोटी सी फिल्म ‘तेरे लिए’ से संजय ने बतौर फिल्म डायरेक्टर डेब्यू किया. लेकिन उनकी फिल्म को बुरा प्रतिसाद नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप रही.
जानें कैसे हुआ संजय गढ़वी का निधन
यह खबर हर किसी को काफी हैरान कर रही है. अचानक संजय गढ़वी चले जाना काफी दुखद है. बताया जा रहा है कि, उन्हें मॉर्निंग वॉक के दौरान सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें “कोकिलाबेन” अस्पताल भेजा गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत करार दिया. समाचारों के अनुसार, 19 नवंबर 2023, यानी आज सुबह 10 बजे, संजय ने अपनी अंतिम सांस ली थी.
संजय गढवी का आज होगा अंतिम संस्कार
समाचारों के अनुसार, संजय गढ़वी का पार्थिव शरीर अभी भी कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में है और आज देर शाम उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि, संजय ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद पर एक फिल्म बनाने की घोषणा की थी. संजय ने अब तक ‘धूम’, ‘धूम 2’, ‘मेरे यार की शादी है’, ‘तेरे लिए’, ‘किडनैप’, ‘अजब गजब प्रेम’ और ‘ऑपरेशन परिंदे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें से अधिकांश सुपरहिट रही हैं.
also read : फाइनल से पहले इंडिया की जीत के लिए चला दुआओं का दौर…
‘धूम 3’ को लेकर चल रही थी तैयारियां
संजय गढ़वी द्वारा निर्देशित धूम और धूम 2 बॉलकबस्टर फिल्में रही थी, जिसकी वजह से अब धूम 3 लाने की तैयारियां चल रही थी. जानकारी के अनुसार, ‘धूम’ का तीसरा हिस्सा बनाने का विचार था. इसको लेकर एक न्यूज इंटरव्यू में संजय ने कहा कि, वह इस फिल्म के तीसरे भाग को बहुत प्यार करता था, लेकिन कोई नहीं जानता था कि संजय गढ़वी बीच में ही मर जाएगा.