इंदौर में होने वाले 2 दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान 24 अक्टूबर को मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं। वह इंदौर व भोपाल में दो संस्थानों के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। अधिकारिक तौर पर सोमवार को दी गई जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान इंदौर के डीएसवाईडब्ल्यू-आईसीआईसीआई अकादमी तथा भोपाल के वीएलसीसी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी समारोह की अध्यक्षता
दीक्षांत समारोहों की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगी। समारोह में आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निर्देशक चंद्रा कोचर तथा वीएलसीसी के संस्थापक वंदना लूथरा भी उपस्थित रहेंगी।
also read : उप्र के मंत्री रजा का बयान राम मंदिर निर्माण में बाधा : रिजवी
धर्मेंद्र प्रधान करेंगे कार्यक्रम में शिरकत
प्रधान मंगलवार पूर्वाह्न् 11 बजकर 45 मिनट पर इंदौर के डीएसवाईडब्ल्यू आईसीआईसीआई अकादमी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और सफ ल प्रशिक्षणार्थी को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे। प्रधान शाम साढ़े चार बजे भोपाल के वीएलसीसी अकादमी के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और प्रशिक्षणार्थी को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।
Also Read : योगी ताजमहल के सामने फोटो खिचवाएं : अखिलेश
विधानसभा चुनाव होने वाले हैं
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी जनता को लुभाने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। मध्य प्रदेश में पिछले तीन पंचवर्षीय में शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने हुए हैं। शिवराज सरकार मध्य प्रदेश में विकास के नए नए आयाम गढ़ रही है। इसी वजह से सूबे की जनता हर बार राज्य की बागडोर उनके हाथो में दे रही है।