3 दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे धर्म गुरु दलाई लामा
तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा शुक्रवार को तीन दिवसीय काशी दौरे पर पहुंचे। गुरुवार की देर शाम उनका फाइनल प्रोटोकॉल आया जिसके बाद से जिला प्रशासन हरकत में आया और सारनाथ पहुंच तैयारियों का जायजा लिया। वह 29 दिसम्बर को सारनाथ तिब्बतियन संस्था पहुचेंगे और वीसी से मुलाकात करेंगे। 30 दिसम्बर को धर्म गुरु सारनाथ केंद्रीय तिब्बती संस्थान में आयोजित भारतीय दर्शन और प्राच्य विज्ञान विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी में विचार व्यक्त करेंगे। उनके इस सम्बोधन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से दो हजार से ज्यादा प्रतिनिधि काशी में डेरा डाल चुके हैं।उनके स्वागत की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस सभी को उनके आने का इंतजार है।
पारम्परिक वाद्य यंत्रों से छात्र करेंगे स्वागत
धर्म गुरु का स्वागत पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर 50 विद्यार्थी करेंगे। दलाई लामा काशी प्रवास के दौरान सारनाथ गेस्ट हाउस में ही रुकेंगे । उनकी सुरक्षा को देखते हुए अधिकारी बुधवार को ही वाराणसी पहुंच गए थे और तैयारियों सहित आवागमन मार्ग का निरीक्षण लगातार कर रहे थे। परम पावन का सम्बोधन सुनने के लिए उनके हजारों अनुयायी सारनाथ में डेरा डाल चुके हैं। क्षेत्र के सारे होटल, लाज उनके समर्थकों से भर चुके हैं।
Also Read : ‘कृष्णा’ के अवतार हैं पीएम मोदी, करेंगे दशकों तक राज : बीजेपी विधायक
छात्रों में भारी उत्साह
परम पावन गुरु का स्वागत करने के लिए उनके अनुयायी के साथ केंद्रीय तिब्बती संस्थान के छात्रों में भी भारी उत्साह है। गुरुवार सुबह से ही उनके स्वागत में कोई कमी न रहे इसके लिए पूरे सारनाथ प्रांगण को चमकाया गया और जगह -जगह पारम्परिक रंगोली भी बनाई गई है। इसके अलावा पूरे परिसर में तिब्बती झंडे और पारम्परिक समाग्री लगाई गई हैं।
ड्रोन से होगी निगरानी
गेस्ट हाउस से लेकर संगोष्ठी स्थल तक सुरक्षा की जिम्मेदारी उनके सुरक्षा गार्ड सहित ज़िला पुलिस की होगी। केंद्रीय तिब्बती संस्थान में आयोजित कार्यक्रम को देखते हुए जिला पुलिस ने कमर कस ली है। सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन, स्पाई कैमरे सहित सीसीटीवी भी लगाए गए है। सादी वर्दी में जवानों को भी तैनात किया गया है।