Dhanteras 2024: बाजारों में रौनक, ख़रीददारी के लिए उमड़ी भीड़

0

वाराणसी: पांच दिवसीय त्यौहार दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर बाजारों में बड़े उत्साह के साथ लोगों ने जरूरत के सामानों की जमकर खरीददारी की. माना जाता है कि इस दिन खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि आती है. ऐसे में लोग बर्तन, आभूषण, वाहन, प्रॉपर्टी, कपड़ों आदि की खरीदारी करते हैं. शहर में मंगलवार को निकलने के बाद जल्दी ही बाजार खुलने शुरू हो गए. बाजार भी पूरी तरह से दीपावली को देखते हुए सजे हुए हैं. दुकानदारों ने दुकानों के आगे सामानों को सजाकर रखा हुआ है. इसके बाद खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे और सुबह साढ़े 10 बजे के बाद तो बाजार में खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. दोपहर तक बाजारों में भीड़ के कारण पैर रखने तक जगह नहीं रही.

धनतेरस के चलते काफी संख्या में लोग खरीददारी के लिए पहुंचे. इस दौरान बाजारों में जाम भी लग गया। लोगों ने बाइक, इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, फर्नीचर, कपड़े, रेडीमेड कपड़े, खाने-पीने के सामान के अलावा धनतेरस को देखते हुए सोने चांदी के गहने, सोने-चांदी के सिक्के, तांबे-पीतल के बर्तन, कांसे के बर्तन आदि की जमकर खरीददारी की. धनतेरस से पहले बाजार गुलजार हैं. लोग सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद और वाहन आदि के साथ ही बर्तनों की खरीदारी के लिए तैयार हैं. शहर में धनतेरस के लिए बाजार दो-तीन दिन पहले से सजने लगी हैं.

2023 में ऑटोमोबाइल, कपड़ा, बर्तन, ज्वेलरी और फर्नीचर की करोड़ों रुपए की बिक्री हुई थी. इस बार 20-30% बजार में उछाल देखने को मिल सकता है. उन्होंने कहा कि इस बार लोग ऑफलाइन मार्केटिंग ज्यादा कर रहे. वाराणसी के इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर लोग टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन मोबाइल सहित और उपकरण खरीद रहे हैं. इसको लेकर दुकानदार 10 से 50% तक की छूट इसके अलावा कैशबैक जैसे ऑफर भी दे रहे हैं जो ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे. खरीदारी करने पहुंचे भावना झा ने बताया कि आज हम लोग धनतेरस और दीपावली की खरीदारी करने निकले हैं.

हम लोगों ने यहां पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति उनके कपड़े कोच्चि झाड़ू सहित अन्य सजावट के सामान खरीदे हैं. हम लोग आज भी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं. मान्यता है कि आज के दिन इन चीजों की खरीदारी करने से धन-धान्य से लोग भरे रहते हैं. सोने चांदी की खरीदारी करने पहुंचे विमलेश द्विवेदी ने बताया कि आज के परंपरा के अनुसार हम आज विभिन्न सामानों की खरीदारी करने के लिए मार्केट आए हैं. आज हमने बर्तन चांदी के समान दीप कैंडल सहित अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं. आज का दिन हिंदू सनातन धर्म में काफी खास होता है. इसकी बहुत ही बड़ी मानता है. दीपावली धनतेरस से लेकर अन्य त्योहार की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ बढ़ती जा रही. खासकर सर्राफा मार्केट में ज्यादा रौनक है.

धनतेरस पर सोना और चांदी खरीदने की परंपरा है. मान्यता है कि सोना चांदी घर में धन और ऐश्वर्य लाते हैं. अगर ज्यादा सोना या चांदी नहीं खरीद सकते तो छोटे सिक्के या हल्के गहने खरीदने का विधान है. वही अस्सी मुमुक्षु भवन पर ज्वेलरी के दुकानदार अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज के दिन लोग सोना चांदी सोने चांदी के सिक्के झुमके अंगूठी चैन सहित अन्य वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं. वही सबसे ज्यादा इस समय डिमांड चांदी के सिक्के की है.उन्होंने बताया कि हमारे किया 100% गारंटी पर शुद्ध चांदी के सिक्के दिए जाते हैं. आजकल मार्केट में नकली सिक्के भी लोग भेज रहे हैं परंतु हमारे यहां कुछ भी ऐसा नहीं है.

बनारस के रविंद्रपुरी में स्थित एक दुकान के दुकानदार ने बताया कि दीपावली में सबसे अधिक लोग टीवी, मोबाइल, वाशिंग मशीन खरीदने हैं. हमारे पास अलग-अलग कई प्रकार के आइटम मौजूद हैं. इसके अलावा हम ग्राहकों को EMI एवं कैशबैक जैसे ऑफर दे रहे हैं, जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है.

उन्होंने बताया कि पिछली बार की अपेक्षा इस बार लोग खरीदारी काफी अधिक कर रहे हैं. हमारी दुकान पर 5 लाख की टीवी धनतेरस के दिन के लिए बुक है. अपने परिवार के साथ खरीदारी करने पहुंचे सिद्धांत कुमार ने बताया कि दीपावली के समय में काफी अच्छे ऑफर रहते हैं, इसलिए हम लोगों ने डिसीजन लिया था कि दीपावली के नजदीक आने पर हम लोग टीवी लेंगे आज हमने 90 सेंटीमीटर की टीवी खरीदी है.

दुकानदारों ने बताया कि इस बार सोना चांदी का रेट पहले से ज्यादा है. 18 कैरेट सोना 73 हजार और 22 कैरेट सोना 81 हजार रुपये प्रति तोला या 10 ग्राम है चांदी 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है. स्वर्णकार ने कहा- दिवाली पर्व पर सराफा बाजार को अच्छे कारोबार की उम्मीद है. करीब एक माह पहले ही दुकानदारों ने तैयारियां शुरू कर दी थीं.

सोनू ने कहा कि इस बार मिट्टी से बने प्रतिमा और दीप लोग काफी ज्यादा खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोगों को जागरूक किया है और लोग जागरूक दिखाई दे रहे हैं. मार्केट में 5 से लेकर 10 हजार तक के सामान उपलब्ध है.

वहीं, पिछले एक सप्ताह से ग्राहकों की संख्या भी बढ़ी है. दिवाली पर्व पर लोग सोने के मुकाबले चांदी के गहने ज्यादा खरीदते हैं. धनतेरस पर अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है. इसके लिए सराफा बाजार के व्यापारियों ने पहले ही तैयारी कर रखी है.

वाराणसी के विभिन्न चौराहों पर रंग-बिरंगे सजावटी सामान, रंगोली, दीप की खरीदारी करते लोग दिखाई दे रहे हैं. मार्केट में सबसे ज्यादा महिलाएं दिखाई दे रही हैं, जो घरों को सजाने के लिए विभिन्न सामानों की खरीदारी कर रही है.

वहीं दुकानदारों का कहना है कि इस बार बाजार में लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. हमें अनुमान है कि 20 से 30 प्रतिशत पिछली बार की अपेक्षा इस बार बाजार में उछाल देखने को मिलेगा. लंका पर सजावटी सामान की दुकान लगाने वाले सोनू सोनकर ने बताया कि हम लोगों ने इस बार विभिन्न प्रकार की दुकानों को लगाया है. जिसमें घरों को सजाने वाले फूल माला इसके अलावा रंगोली मिट्टी के दीप और गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा उपलब्ध है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More