Dhanteras 2024: धनतेरस पर बाजार रहा बूम, पिछले वर्ष का रिकार्ड टूटा
बनारस में सोने की रही चांदी तो आटो बाजार गूंजा
वाराणसीः दीपावली पर्व को लेकर संजाए गए सपनों को जब लोगों ने खरीदारी में बदला तो बाजार बूम हो उठा. हर दुकान पर उमड़ी भीड़ मानो हर वह सजावटी संग जरूरत का सामान खरीद लेना चाहती हो दिखी. सराफा बाजार रहा या आटो क्षेत्र, कपड़े, जूते संग पूजा के सामान रहे हो हर जगह आ चुकी नई वैरायटी ने खरीदारों को आकर्षित कर उनकी जेब से पैसे निकालने पर बाध्य कर दिया. इसका नतीजा रहा कि मंहगाई की मार को पीछे छोड़ते हुए बाजार ने ब्रिकी के पिछले साल के रिकार्ड 2600 करोड़ के पीछे छोड़ते हुए तीन हजार करोड़ की ब्रिकी का नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
आकर्षक स्कीमों ने भीड़ को सराफा बाजार में खींचा
दीपावली के पहले धनतेरस पर सराफा व्यवसायियों की तरफ से आकर्षक स्कीमों लोगों को अपनी तरफ खींचने में कामयाब रहे. कहीं मेकिंग चार्ज पर छूट तो कहीं सोने या चांदी का सिक्का एक निश्चित खरीदारी पर देने की घोषणा समेत चांदी के सिक्कों संग रामलला मंदिर के सिक्कों ने लोगों को इसकी खरीदारी पर बाध्य कर दिया. इसके साथ लोगों ने दीपावली के बहाने आगामी शादी ब्याह के लग्न को देखते हुए भी आभूषणों की खरीदारी की. इसी के साथ हीरों ने भी अपनी चमक बरकरार रखी. आशा व्यक्त की गई कि धनतेरस के दिन अकेले लगभग दो सौ करोड़ की बिक्री हुई. कई जगहों पर 5, 10, और 20 ग्राम वाले सिक्कों का स्टॉक खत्म होने की भी बात सामने आई. दूसरी ओर ब्रिटिश कालीन चांदी के असली सिक्कों की भी मांग सबसे ज्यादा बाजार में रही. वहीं लोगों ने किश्तों और ब्याज-मुक्त योजनाओं के बजाय नकद भुगतान को प्राथमिकता दी, जिससे बाजार में जमकर नोट बरसे.
गिफ्ट आइटमों संग इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की बढ़ी मांग
इस बार जहां गिफ्ट आइटमों ने अपना वर्चस्व कायम रखा वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी बड़ी खपत देखने को मिली. लोगों ने ब्रांडेड कंपनियों की विशेष योजनाओं का लाभ उठाते हुए फ्रिज, वाशिंग मशीन, एलईडी और एलसीडी टीवी समेत ओवन, डिश वाशर जैसी वस्तुएं खरीदीं. वहीं ऑनलाइन टेंडरिंग और ई-रिटर्न की प्रक्रिया ने लैपटॉप और डेस्कटॉप की बिक्री में भी अपना खासा योगदान दिया.
बर्तनों की बढ़ी बिक्री…
बर्तनों की दुकानों पर भी परंपरागत तरीके से जमकर भीड़ उमड़ी. इनमें स्टेनलेस स्टील की वस्तुओं की मांग में तेजी देखी गई. ग्राहकों ने इंडक्शन बर्तन और क्राकरी के आइटमों की खरीदारी की. इसके साथ- साथ घरेलू उपकरणों जैसे गैस चूल्हा, कूकर, और मिक्सी की भी बिक्री काफी हुई. घर की सजावट के लिए फर्नीचर और होम फर्निशिंग का भी बाजार गर्म रहा. नए-नए फर्नीचर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जिसके चलते इसकी भी बिक्री भी काफी बढ़ी.
रियल एस्टेट क्षेत्र ने भी जमाई पैठ…
रियल एस्टेट क्षेत्र में भी लोगों का रुझान बढ़चढ़ कर दिखाई दिया, लोगों ने जमीन की बजाय बहुमंजिली इमारतों में फ्लैट्स बुक कराए और कईयों ने धनतेरस के दिन इसकी खरीदारी भी की. उधर दुपहिया और चार पहिया वाहनों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई. दोपहिया वाहनों की बिक्री एक ही दिन में 1000-1100 तक पहुंच गई. वहीं चार पहिया वाहनों की बिक्री ने भी पुराना रिकार्ड तोड़ा. नए माडलों के वाहनों को लोगों ने खूब पंसद किया.
परम्परागत चीजों की बिक्री भी आसमान पर…
इसमें प्रमुख रूप से मिट्टी की लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों के साथ सोने-चांदी की मूर्तियों की भी खूब बिक्री हुई. धनतेरस पर अन्य सामग्रियों संग मोमबत्तियों, दीयों और रंगोली की मांग में काफी इजाफा देखा गया. वहीं झाड़ू की खरीदारी भी परंपरा के अनुसार हुई, जिससे दुकानदार संतुष्ट दिखे.