Dhanteras 2023: इस दिन की गई खरीदारी लाती है घर में सुख और समृद्धि…
खरीदारी के लिए 11 घंटों का है शुभ मुहूर्त
Diwali 2023: दीपावली का पांच दिवसीय पर्व धनतेरस यानि कल से शुरू हो रहा है. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. हर वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को यह पर्व मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि कलश लेकर प्रकट हुए थे. इस साल 10 नवंबर को धनतेरस है. धनतेरस पर नई चीजों की खरीदारी का विशेष महत्व होता है. ऐसी मान्यता है जो कोई धनतेरस के दिन खरीदारी करता है, उसके घर पर सुख और समृद्धि आती है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई वस्तुएं कई वर्षों तक शुभ फल प्रदान करती हैं.
आइये जानते है इस साल धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त, महत्व और कुछ….
धनतेरस पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त …
धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अच्छा माना जाता है. पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन यानी 10 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 35 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर की सुबह तक खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त है.
धनतेरस लक्ष्मी पूजा मुहूर्त…
कहते है कि धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन से घर में धन की कमी नहीं होती है. धनतेरस के पावन पर्व पर भगवान गणेश, मां लक्ष्मी और कुबेर देवता की पूजा की जाती है. इस दिन लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 47 मिनट से शाम 07 बजकर 47 मिनट तक है.
Sex Education: सेक्स समस्या पर बात करना जुर्म है क्या ?
धनतेरस कथा…
पौराणिक कथा के अनुसार जब अमृत प्राप्ति के लिए देवताओं और दानवों के द्वारा समुद्र मंथन किया गया था, तो एक-एक करके उससे क्रमशः 14 रत्नों की प्राप्ति हुई. समुद्र मंथन के बाद सबसे अंत में अमृत निकला. कहा जाता है कि भगवान धन्वंतरि समुद्र से अपने हाथों में अमृत को कलश में लेकर प्रकट हुए थे. जिस दिन भगवान धन्वंतरि अमृत कलश लेकर प्रकट हुए वह कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि थी. इसलिए धनतेरस या धनत्रयोदशी के दिन धन्वंतरि देव के पूजन का विधान है.