हिंदु पंचाग का प्रयोग करने वाले डीजीपी हुए भाजपा में शामिल

0

लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण कुछ दिनों में होने वाला है. इसी को लेकर भाजपा कई नेताओं को पार्टी में शामिल कर रही है. वहीं सोमवार को पार्टी ने पूर्व डीजीपी को भी शामिल कर लिया है. पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी सहित भाजपा में शामिल हो गए. इसके अलावा बसपा के नेता धर्मपाल चौधरी और पूर्व बसपा एमएलसी मनोज अग्रवाल भाजपा में शामिल हो गए. उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. इससे पहले भी दूसरे दलों के कई नेता भाजपा में शामिल हो चुके हैं. अटकलें चल रही है कि उन्हें पार्टी लोकसभा की सीट लड़ा सकती है. बता दें कि भाजपा ने यूपी की में 12 सीटों पर अभी भी उम्मीदवार घोषित नहीं किये हैं.

Also Read : ओवैसी के खिलाफ भाजपा की माधवी लता लड़ेंगी चुनाव

हाल ही में रिटायर हुए हैं विजय कुमार

आईपीएस विजय कुमार हाल ही में रिटायर हुए हैं. उनके शुरुआत के दिनों की बात करें तो वह यूपी के जालौन जिले के सतोह गांव के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा पैतृक गांव में हुई. इसके बाद वह अपने माता पिता के साथ कानपुर में रहकर पढ़ाई करने लगे. उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में BTech की पढ़ाई की है. 1988 में आईपीएस बनने के बाद बतौर SP उनकी पहली पोस्टिंग नवंबर 1989 से नवंबर 1990 तक शाहजहांपुर में थी. इसके बाद वह गोरखपुर में एसपी रहे थे.

पुलिस अधिकारियों को हिंदु पंचाग के प्रयोग करने के दिये थे निर्देश

बता दें कि पूर्व डीजीपी विजय कुमार ने प्रदेश में अपराध के मामले को पता करने और कम करने के लिये अनोखा तरीका अपनाया था. उन्होंने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया था कि वह हिन्दु पंचाग का प्रयोग करें ताकि उन्हें अपराधिक गतिविधियां कब बढ़ सकती हैं यह पहले से पता चल सके. उनके अनुसार अमावस्या के पहले या बाद के हफ्ते में ज्यादातर अपराध होते हैं. विजय कुमार जनवरी 2000 से मई 2002 तक गोरखपुर के एसएसपी भी रहे. गोरखपुर के साथ-साथ इलाहाबाद और लखनऊ एसएसपी विजय कुमार डीआईजी बने. इसके बाद डीआईजी इलाहाबाद रेंज, जीआरपी मेरठ और डीआईजी आजमगढ़, आगरा और गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाली. अगस्त 2022 में विजय कुमार को डीजी सीबीसीआईडी और डीएस चौहान के रिटायरमेंट के बाद डीजी विजिलेंस का चार्ज दिया गया था. फिर उन्होंने यूपी के कार्यवाहक डीजीपी का भी कार्यभार संभाला. अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने जा रहे डीजीपी विजय कुमार को भाजपा लोकसभा चुनावों मे बतौर उम्मीदवार उतार सकती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More