…तो इसलिए थानों में लगाई जाएगी पुलिसकर्मियों की फोटो
पिछले एक साल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने काफी तरक्की की है, फिर चाहे वह आधुनिकीकरण हो या फिर लोगों से समन्वय बनाना। कल जब डीजीपी(DGP) ओपी सिंह अलीगढ़ पुलिस लाइन पहुंचे तो उन्होंने न सिर्फ डायल-100 की तारीफ की बल्कि इस दौरान उन्होंने सेंट्रल पुलिस केन्टीन का उद्घाटन भी किया।
दोपहिया वाहनों का किया उद्घाटन
डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि डायल 100 को दी गई गाड़ियां से अब पुलिस घटनाओं पर त्वरित पहुंचेगी और यह बहुत महत्वपूर्ण है, उन्होंने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में 4000 से अधिक बाइक दी हैं और अभी जल्द ही 1600 मोटरसाइकिल भी पुलिस के जवानों को और दी जाएंगी।
इस दौरान यूपी-100 की 100 दोपहिया वाहनों को भी उन्होंने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। डीजीपी का कहना था कि दोपहिया वाहनों से डायल-100 का रिस्पांस टाइम और भी ज्यादा कम होगा। इससे ये भी फायदा होगा कि जिन इलाकों में गाड़ियाँ नहीं जा सकती वहां बाइक पहुँच कर मदद उपलब्ध कराएंगी।
Also Read : पुलिस कांस्टेबल के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
छात्राओं को किया सम्मानित
जो छोटी-छोटी गलियां हैं या ऐसे मार्ग हैं जहां चार पहिया वाहन नहीं जा सकते हैं वहां दो पहिया वाहन जाएंगे और त्वरित गति से घटना पर पहुंच कर कार्रवाई करेंगे।
अलीगढ़ पुलिस लाइन में दोपहिया वाहनों के उद्घाटन के बाद डीजीपी ने सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग लेने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इसके बाद डीजीपी ओपी सिंह ने सेंट्रल पुलिस कैंटीन और पुलिस के मनोरंजन कक्ष का भी उद्घाटन किया।
पुलिसकर्मियों को दिया जायेगा सम्मान
इस दौरान एटीएस में तनाव के चलते राजेश साहनी के सुसाइड पर डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को तनावमुक्त करने पर जोर दिया जा रहा है। अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को कॉप ऑफ द मंथ के रूप में सम्मानित कर उनका फोटो थानों में लगवाया जाएगा।