पूर्व DGP बृजलाल को बनाया गया एससीएसटी आयोग का अध्यक्ष
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया है। वहीं, अांबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है।
मायावती सरकार में यूपी के डीजीपी रह चुके हैं
बताते चलें कि बृजलाल सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं। ईमानदार और साफ छवि के बृजलाल मायावती सरकार में यूपी के डीजीपी रह चुके हैं। तब वह मायावती के बेहद करीबी जाने जाते थे। दलितों और अनुसूचित जन जाति के उत्थान के लिए वे हमेशा संघर्षशील रहे हैं।
Also Read : नवंबर से नहीं छपे 500 के नोट, अब 3 शिफ्ट में छपाई
अब जाहिर है कि सीएम के इस फैसले से भाजपा को रूठे हुए दलित समाज को मनाने में आसानी होगी। वहीं, अांबेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल सचिवालय में कर्मचारी नेता रह चुके हैं। आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को उन्होंने सीएम योगी को दलित मित्र के सम्मान से नवाजा था।
अंकुश लगाने के लिए चाफी चर्चित हुए थे
2016 उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। बाराबंकी में एसपी के पद पर रहते हुए बृजलाल, अफीम माफिया और तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए चाफी चर्चित हुए थे। लखनऊ में भी एसएसपी के पद पर रहते हुए क्राइम कंट्रोल करने के लिए वे काफी मशहूर थे।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)