विभाग में कॉन्स्टेबल से लेकर IPS तक की वर्दी को लेकर DGP ने जारी किये निर्देश, ऐसे होंगे जूते, बाल-दाढ़ी

0

पुलिस विभाग में तैनात सिपाही से लेकर आईपीएस अफसर तक की वर्दी, जूते, बाल और दाढ़ी को लेकर सख्त निर्देश जारी किये गये हैं। यूपी पुलिस के मुखिया डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने इन निर्देशों को जारी किया है।

डीजीपी की ओर से जारी इन निर्देशों के मुताबिक, सिख धर्म के पुलिसकर्मियों के अलावा किसी भी पुलिसकर्मी को दाढ़ी रखने की इजाजत नहीं होगी और सिख धर्म के अलावा सभी पुलिसकर्मियों को क्लीन शेव रखना होगा। इसके साथ ही इन निर्देशों में कहा गया कि धार्मिक आधार पर बाल, दाढ़ी रखने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने आलाधिकारी से इजाज़त लेनी होगी। योगी सरकार के इस फैसले को यूपी पुलिस के लिए काफी सख्त और महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

डीजीपी

इन मौकों पर बाल या दाढ़ी कटवाना वर्जित

बता दें कि हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि, सावन, बच्चे के मूल में जन्म, परिवार में किसी की मृत्यु के बाद बाल या दाढ़ी कटवाना वर्जित रहता है। ऐसी परिस्थिति में पुलिसकर्मी अपने विभाग के प्रमुख से इजाजत लेकर बाल और दाढ़ी रख सकता है। इसके साथ ही पुलिस की वर्दी पहनते समय शर्ट के बटन से लेकर जूतों के रंग को लेकर भी डीजीपी की तरफ से निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके मुताबिक स्पोर्ट्स शू, सैंडल या फिर चप्पल पहनने पर भी सख्त रोक लगा दी गई है।

इतना ही नहीं, फिल्मस्टार की तरफ स्टाइल में वर्दी पहन कर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी डीजीपी ने सख्त तेवर दिखाए हैं और इस पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। बिना वर्दी के ड्यूटी कर रहे दबंग पुलिसकर्मियों पर भी डीजीपी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि इन नियमों का पालन सिपाही से लेकर आईपीएस तक को करना होगा। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि गलत वर्दी पहनने वाले पुलिसकर्मियों को जरूर रोका और टोका जाए।

इस मामले से मचा बवाल

आपको बता दें कि हाल ही में बागपत के रामाला थाने में तैनात दरोगा इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में जिले के एसपी ने निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया था। जानकारी के मुताबिक, एसपी ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने के लिए चेतावनी दी थी। साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे, जिस पर एसपी ने कार्रवाई करते हुए दरोगा को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया था।

SI Intesar Ali

अनुसाशनहीनता पर एसपी ने की कार्रवाई

वहीं इस मामले में बागपत एसपी अभिषेक सिंह ने दरोगा इंतसार अली का दाढ़ी बढ़ाना पुलिस मैनुअल के खिलाफ बताया था। दारोगा इंतसार अली ने बिना अनुमति के ही दाढ़ी रखी थी, जिसकी शिकायत मिल रही थी। चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई। इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एसपी के मुताबिक, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी पुलिसकर्मी दाढ़ी नहीं रख सकता। अगर कोई रखना चाहता है तो उसे विभाग से अनुमति लेनी होगी। हालांकि, दाढ़ी कटवाने के बाद इंतसार अली को बहाल भी कर दिया गया है, जिसके बाद अब डीजीपी ने इसे लेकर सख्त दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।

यह भी पढ़ें: ‘भारत-अमेरिका के बीच सैन्य वार्ता सफल, रक्षा संबंध मजबूत होंगे’

यह भी पढ़ें: धोनी की तरह फिनिशर बनना चाहती हैं यह महिला खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: जानिए, कौन थे 26/11 मुंबई आतंकी हमले की जांच कर NIA को पहचान दिलाने वाले IPS संजीव कुमार सिंह?

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More