एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब मामले में DGCA ने जारी की एडवायजरी, कही ये बातें
एयर इंडिया की फ्लाइट में किसी यात्री द्वारा सह-यात्रियों पर कथित तौर पर पेशाब करने की 2 घटनाएं सामने आने पर हाल ही में बड़े पैमाने पर आक्रोश फैल गया था. ऐसी घटनाओं के बाद अब देश के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने ‘गंदी हरकत’ करने वाले यात्रियों से निपटने के लिए एयरलाइंस को एक एडवाइजरी जारी की है.
DGCA ने एडवाइजरी में कही गईं ये बातें…
– DGCA का कहना है कि यदि किसी यात्री को संभालने से संबंधित कोई स्थिति सामने आती है, तो “स्थिति का तुरंत आकलन करने के लिए पायलट-इन-कमांड रिस्पॉन्सिबल होता है. यदि केबिन क्रू स्थिति को न संभाल पाए उस सूचना को आगे की कार्रवाई के लिए एयरलाइन के सेंट्रल-कंट्रोल को रिले कर सकता है.
– यदि “वर्बल कम्युनिकेशन” से स्थिति को संभालना मुश्किल हो जाए, सुलह के सभी दृष्टिकोण समाप्त हो जाएं तो “रोकथाम के उपकरणों की मदद लेनी चाहिए.
– ऑपरेशंस के हेड को एडवाइज दी जाती है कि वे पायलटों, केबिन क्रू और डायरेक्टर-इन-फ्लाइट सर्विस को DGCA को सूचित करते हुए उपयुक्त साधनों के माध्यम से “हरकत करने वाले यात्रियों” से निपटने के विषय पर अपनी संबंधित एयरलाइनों के बारे में संवेदनशील बनाएं.
– रेगुलेटर ने एयरलाइंस द्वारा नियमों का पालन नहीं करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.
बताते चलें कि डीजीसीए की तरफ से एयर इंडिया को यह नोटिस गत 26 नवंबर को न्यूयॉर्क-दिल्ली उड़ान में पेशाब करने की घटना के मामले में भेजा गया है. नोटिस में यह भी दावा किया गया है कि महिला यात्री और पुरुष यात्री के बीच समझौता हो गया है, क्योंकि महिला यात्री की तरफ से दिया गया अनुरोध बाद में वापस ले लिया गया था. एयर इंडिया ने महिला का पूरा किराया भी वापस कर दिया है. साथ ही ऐसा करने वाले शख्स पर यात्रा को लेकर प्रतिबंध भी लगा दिया है. लेकिन नोटिस मामले में एयर इंडिया की तरफ से अभी तक कोई ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है.
Also Read: Air India की फ्लाइट में फिर शर्मनाक हरकत, शख्स ने महिला के कंबल में किया टॉयलेट