डीजी एस परमेश बने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक….

0

भारतीय तटरक्षक बल के नए प्रमुख के तौर डीजी एस परमेश अपना पद ग्रहण करेंगें, पूर्व महानिदेशक राकेश पाल के निधन के बाद डीजी एस परमेश को भारतीय तटरक्षक दल का नया महानिदेशक बनाया गया है. पिछले तीन दशक में उन्होंने संगठन में कई पदों पर रहते हुए उत्कृष्ट सेवा की है. नेशनल डिफेंस कॉलेज, नई दिल्ली और डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में फ्लैग ऑफिसर के पूर्व छात्र का पेशेवर इतिहास सफलताओं से भरा हुआ है और उन्होंने हर जगह उत्कृष्ट और प्रशंसनीय प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड बनाया है. उन्हें आज नई जिम्मेदारी लेने से पहले गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया है.

पदभार संभालने से पहले डीजी एस परमेश ने कही ये बात

नया पदभार संभालने से पहले भारतीय तटरक्षक दल के प्रमुख महानिदेशक एस परमेश ने कहा है कि, ”भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक का पदभार संभालना मेरे लिए सम्मान की बात है, यह एक सम्माननीय जिम्मेदारी है. जिसे मैं अपनी पूरी क्षमता से निभाना चाहता हूं. मैं भारतीय तटरक्षक बल के समग्र विकास और प्रगति के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण अपनाने का इरादा रखता हूं. मैं तटरक्षक बल को सभी मोर्चों पर आगे बढ़ाने के लिए तीन प्रमुख स्तंभों ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता को अपनाना चाहता हूं, मेरी प्राथमिकता समुद्री क्षेत्र में भारतीय नौसेना और समुद्री पुलिस के साथ घनिष्ठ सहयोग और सहकारिता मेरे लिए अनिवार्य होगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि समुद्री सुरक्षा की सभी परिसंपत्तियों पर अच्छी तरह ध्यान दिया जाए.”

डीजी परमेश्वर की उपलब्धियां

बता दें कि, फ्लैग ऑफिसर नेविगेशन और निर्देशन में माहिर हैं और एस परमेश की समुद्री कमान में आईसीजी के सभी प्रमुख पोत शामिल हैं, जिनमें एडवांस्ड ऑफशोर पेट्रोल वेसल समर और ऑफशोर पेट्रोल वेसल विश्वस्त भी शामिल हैं. उप महानिदेशक (संचालन और तटीय सुरक्षा), तटरक्षक मुख्यालय (संचालन), नई दिल्ली में प्रधान निदेशक (संचालन) और तटरक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय (पूर्व), चेन्नई में मुख्य स्टाफ अधिकारी (संचालन) उनके प्रमुख स्टाफ असाइनमेंट हैं.

Also Read: संजौली मस्जिद विवाद: मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत, नहीं गिराया जाएगा मंडी में मस्जिद का अवैध हिस्सा…

इन पदकों से सम्मानित हैं डीजी परमेश्वर

जबकि अतिरिक्त महानिदेशक तटरक्षक बनने से पहले फ्लैग ऑफिसर 23 जुलाई, 2018 से 7 अगस्त, 2023 तक तटरक्षक क्षेत्र (पूर्व), तटरक्षक क्षेत्र (पश्चिम) और तटरक्षक कमांडर (पूर्वी समुद्र तट) के पद पर रह चुके है. फ्लैग ऑफिसर ने विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के तटरक्षक पदक 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति और 2009 में एफओसीआईएनसी (पूर्व) प्रशस्ति से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More