DG होमगार्ड्स के कॉलेज में हो रही थी बिजली चोरी, लगा जुर्माना
जब कानून के रखवाले ही बिजली चोरी करेंगे तो आम जनता को क्या कहेंगे ये जनाब। दरअसल यूपी के डीजी होमगार्ड के स्कूल में बिजली चोरी का मामला सामने आया है।
उत्तर प्रदेश के डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला के मड़ियांव स्थित ज्ञानोदय कॉलेज में बिजली चोरी का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लेसा विभाग ने छापेमारी के दौरान डीजी होमगार्ड के कॉलेज में बिजली चोरी पकड़ी है। सीतापुर रोड स्थित ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज एक किलोवाट से चल रहा था। मौके पर पंद्रह किलोवाट की बिजली चोरी मिली।
अवैध कनेक्शन पर बिजली आपूर्ति हो रही थी
कॉलेज में फैजुल्लागंज उपकेंद्र से एक किलोवाट के वैध घरेलू कनेक्शन और जीएसआई उपकेंद्र से थ्री फेज का केबल डलवाकर 10 किलोवाट के अवैध कनेक्शन पर बिजली आपूर्ति हो रही थी। अधीक्षण अभियंता देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीतापुर रोड स्थित ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज पर 23.12 लाख जुर्माना किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली चोरी के मामले में कॉलेज की उपभोक्ता अल्का शुक्ला पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Also read : डेटा लीक पर घिरी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने अपना कामकाज बंद करने की घोषणा की
वहीं इसी डिग्री कॉलेज के पास प्रीतिनगर में चल रहे फ्लोरेंस नाइटेंगल पब्लिक स्कूल में भी मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी के खेल का खुलासा हुआ। यहां से 7.30 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया। ज्ञानोदय डिग्री कॉलेज अल्का शुक्ला एवं फ्लोरेंस स्कूल में हंसराज के नाम से वैध बिजली कनेक्शन थे। इनके नाम से पुलिस में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है
वहीं, पुरनिया उपकेंद्र इलाके में अधीक्षण अभियंता एनके मिश्र ने पुलिस कर्मी के घर मीटर को बाईपास करके बिजली चोरी पकड़ी। पुलिस कर्मी ने विजिलेंस सेल से दबाव डलवाकर प्रकरण रफादफा कराने का दबाव बनवाया ,लेकिन उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)