सावन में काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों को नहीं मिलेगी यह सुविधा, निर्देश जारी…
वाराणसी : सावन का महीना भोले के भक्तों को काफी प्रिय है. बाबा भोले के भक्त लंबे इंतजार के बाद सावन महीने में नाथों के नाथ भोलेनाथ के दर्शन के लिए देश और दुनिया के लोग बाबा की नगरी काशी आते हैं. इस बार सावन को लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन को लेकर कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं . निर्णय लिया गया है कि सावन के सोमवार के दिन बाबा के स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है. भक्त केवल बाबा विश्वनाथ की झांकी दर्शन ही कर सकेंगे.
दैनिक पास भक्तों की एंट्री पर प्रतिबन्ध…
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की और से जारी की गई सूचना के अनुसार सावन के सोमवार के दिन दैनिक पास से भी भक्तों को एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही सुगम दर्शन के टिकट के अलावा सभी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग को भी पूरे सावन महीने के लिए निरस्त कर दी गई है. इसकी जानकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराई है.
टीन शेड और पेयजल की व्यवस्था…
बता दें कि सावन को लेकर मंदिर समेत परिसर में कई तरह की तैयारियां की जा रही है जिससे आने भक्तों को भगवान भोलेनाथ के सुगम दर्शन हो सके. काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि पूरे धाम परिसर में शेड की व्यवस्था है. इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था भी की गई है.
इन चीजों पर लगा प्रतिबन्ध…
बता दें कि सावन में सोमवार के दिन दर्शन करने आने वालों के लिए मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि दर्शन के दौरान कोई भी भक्ति किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाइल फ़ोन, पेन, इलेक्ट्रिक चाभी, गुटका, पान, सिगरेट जैसी प्रतिबंधित चीजों को पहले से ही होटल और लॉज में छोड़कर आएं. बाबा के दर्शन के लिए सिर्फ माला, फूल, दूध, गंगाजल और पूजा संबंधित सामग्री के साथ ही मंदिर में आएं.
वाराणसी में बाबा रमेशानंद पर हमला, मुकदमा दर्ज…
बैरिकेडिंग और जिग-जैग की व्यवस्था
सावन के सोमवार को लेकर मंदिर प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दर्शन करने आने वालों के लिए बैरिकेडिंग और जिग-जैग की व्यवस्था की जाए. वहीं मंदिर के प्रवेश व निकास मार्गों पर पर्याप्त साइनेज बोर्ड की व्यवस्था की जाए जिससे भक्तों को कोई दिक्कत न हो. रविवार की रात 12 बजे से अगले आदेश तक मैदागिन से गोदौलिया चौराहे तक नो व्हीकल जोन बनाया जाएगा.