बाल – बाल बचे सीएम फडणवीस और गडकरी
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हेलिकाप्टर गुरुवार को एक बार फिर दुर्घटना से बच गया। दरअसल फडणवीस और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हेलिकाप्टर में सवार होकर मुंबई के पास मीरा रोड में एक कार्यक्रम के लिए गए थे। उनके हेलिकाप्टर को एक स्कूल में लैंड करना था…
also read : यूपी में हुए 28 आइएएस और 8 पीसीएस के तबादले
जैसे ही हेलिकाप्टर नीचे आया तो पायलट की नजर बीच में आ रही एक वायर पर पड़ी। वायर को देखते ही पायलट ने फौरन हेलिकाप्टर को ऊपर उठा लिया और पास में सुरक्षित लैंडिंग करवाई। गौरतलब है कि इससे पहले भी फडणवीस का हेलिकाप्टर कई बार हादसों का शिकार होने से बाल बाल बचा है।
कई बार दुर्घटना का शिकार होने से बचा है फडणवीस का हेलिकॉप्टर
इससे पहले दिसंबर 2017 में नासिक से औरंगाबाद जाते वक्त नासिक में ही सीएम के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी थी। बताया जाता है कि ओवरलोड होने की वजह से हेलिकॉप्टर की लैडिंग की गई थी। जुलाई 2017 में अलीबाग में सीएम फडणवीस का हेलिकाप्टर हादसा होने से बाल बाल बचा था। मई 2017 में भी लातूर के निलंगा में फडणवीस को ले जा रहे हेलिकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई थी। मई में ही गडिचिरोली से मुंबई के लिए फडणवीस हेलिकाप्टर से टेक आफ नहीं कर पाए क्योंकि तकनीकी खराबी आ गई थी।
ZEENEWS
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)