देव दीपावली का डेट कंफर्म, होटल और बजड़ों की बुकिंग ने पकड़ी स्पीड

26 नवंबर को काशी में मनेगी देव दीपावली

0

वाराणसी। इस साल देशभर में देव दीपावली का पर्व 26 नवंबर को मनाई जाएगी। काशी विद्वत परिषद की बैठक के बाद यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। देव दीपावली की तिथि को लेकर काशी विद्वत परिषद के विद्वानों के मंथन के बाद आज प्रेस रिलीज जारी कर अटकलों पर विराम लगा दिया गया। देव दीपावली में उदया तिथि को लेकर पेंच फंसा था जिसपर ज्योतिष गणना के बाद आज काशी विद्वत परिषद ने क्लिययर किया डेट। काशी विद्वत परिषद के महामंत्री प्रो. राजनारायण द्विवेदी ने आज विद्वत परिषद की बैठक के बाद कहा कि एक पंचांग नियमन समिति का गठन किया जाएगा। जिसमें हिंदू धर्म में पड़ने वाले समस्त व्रतों और पर्वों पर एकरुपता के लिए चर्चा की जाएगी।देश के महत्वपूर्ण धर्मशास्त्रियों और ज्योतिष का ज्ञान रखने वाले विद्वानों के साथ एकरुपता स्थापित किया जाएगा। प्रो. राजनारायण द्विवेदी ने कहा कि शास्त्रों द्वारा लिखी गई गणनाओं का एकरुपता में किया जाएगा।

काशी में देव दीपावली का है खास महत्व

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में देव दीपावली का पर्व विशेष रुप से मनाया जाता है इस दिन वाराणसी के 84 घाटों को दियों से सजाया जाता है दशाश्वमेघ घाट और अस्सी घाट पर विशेष आरती की जाती है। काशी के सभी छोटे बड़े मंदिर सजाए जाते हैँ। काशी में देव देपावली का खास महत्व होता है देशभर से श्रद्धालु इस दिन घाटों की देव दीपावली देखने के लिए आते हैं। पिछले साल देव दीपावली पर 10 लाख दियों से जगमगा उठे थे घाट इस साल भी 10 लाख का रिकॉर्ड तोड़ने की है तैयारी।

बजड़े और छोटी नावों की भी हो रही बुकिंग

देव दीपावली पर काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर बजड़े में सवार होकर पर्यटक घाटों की छटा निहारते हैं। बजड़ों की बुकिंग 2 महीने पहले से ही होने लगती है आज तारीखों के ऐलान के बाद बुकिंग की स्पीड और बढ़ जाएगी। सामान्य दिनों में एक बजड़े की बुकिंग 30 से 40 हजार में होती है लेकिन देव दीपावली के दिन एक बजड़े की बुकिंग 5 से 6 लाख रुपये में होती है। छोटी नावों की भी बुकिंग 20 से 30 हजार रुपये में होती है।

होटल और लॉज की 50 प्रतिशत बुकिंग कंप्लीट

गंगा घाट किनारे के होटल और लॉज की बुकिंग 50 प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। सामान्य दिनों में जिन होटलों के कमरे का किराया 2500 से 3000 तक रहता है देव दीपावली पर वही कमरे 5 से लोकर 10 हजार तक बुक किए जाते हैं। पर्यटक सबसे ज्यादा गंगा किनारे वाले होटल और लॉज बुक करना चाहते है इसका भी फायदा होटल और लॉज वाले उठाते हैं। देव दीपावली की बुकिंग अभी से फुल होता जा रहा है।

also read : अब अतीत का हिस्सा होंगी मुम्बई की डबल डेकर बसें, जानें कैसा रहा 86 सालों का सफर.. 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More