देव दीपावली : मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने किया दीपोत्सव का शुभारम्भ
देवदीपावली महोत्सव में शामिल होने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नमो घाट पहुंचे. यहां पहले से मौजूद 70 देशों के राजदूत और विदेशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दीप प्रज्जलन कर दीपोत्सव का शुभारम्भ किया.
Also Read : कार्तिक पूर्णिमा: आस्थावानों का उमड़ा सैलाब तो चरमराई यातायात व्यवस्था
एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने पर मछलीशहर के सांसद बीपी सरोज, प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुशील सिंह, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम व पार्टी पदाधिकारियों ने स्वागत किया. यहां से मुख्यमंत्री नमो घाट पहुंचे. वहां मौजूद राजदूतों व विदेशी मेहमानों का स्वागत किया. इसके बाद केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और मुख्यमंत्री ने पहला दीपक जलाकर विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली महोत्सव का शुभारम्भ किया.
श्रीकाशी विश्वनाथ का किया अभिषेक
दीपोत्सव के शुभारम्भ के बाद मुख्यमंत्री मोटरबोट पर सवार होकर चेतसिंह किला पहुंचे और लेजर शो देखने के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पहली बार शुरू हुए प्रोजेक्शन शो को देखा. मुख्यमंत्री बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ के गर्भगृह में पहुंंचे और विधि-विधान से षोडशोपचार पूजन-अर्चन व अभिषेक किया. बाबा के दर्शन के बाद पास के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआ बाबा आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चले गये. इसमें शामिल होने के बाद रात 8.30 बजे मुख्यमंत्री के एयरपोर्ट से वापस लौटने का कार्यक्रम है.