GST को एक मिशन की तरह ले देशवासी : मंत्री
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को बहुत बड़ा बदलाव बताते हुए बुधवार को एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जीएटी से जुड़ी समस्याएं केवल चंद दिनों के लिए हैं और उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और यह आने वाले दिनों में देश के अंदर बड़े सुधारों का रास्ता तैयार करेगा।
also read : यूपी में निवेश की काफी संभावनाएं हैं : सीएम योगी
जीएसटी से संबंधित समस्याएं कुछ दिनों के लिए हैं
इंस्टीटयूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के स्र्वण जयंती समारोह में कानून एवं न्याय और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी ने कहा, “जीएसटी से संबंधित समस्याएं कुछ दिनों के लिए हैं और वे जल्द पूरी तरह समाप्त हो जाएंगी। यह सिर्फ उन समस्याओं की तरह है, जिनसे लोगों को विमुद्रीकरण के बाद सामना करना पड़ा था। अगर समस्याएं नहीं होंगी, तो वहां कोई बड़ा सुधार नहीं हो सकता है।”
चौधरी ने कहा कि जीएसटी एक बहुत बड़े बदलाव जैसा सिद्ध होगा
चौधरी ने कहा, “देश में पहले एक औपनिवेशिक कर प्रणाली थी, जो भारतीय अर्थव्यवस्था की मानसिकता बन गई थी। इस पर 13 साल तक मंथन किया गया और पाया गया कि देश को आर्थिक स्वतंत्रता मिलनी चाहिए। अंत में, 13 साल बाद हम जीएसटी को लागू करने में सफल हुए। यहां तक कि संविधान भी दो साल और कुछ दिनों में तैयार हो गया था।
इस कार्य को एक मिशन की तरह लें
उन्होंने कंपनियों के सचिवों से आग्रह किया वे लोगों को जीएसटी के बारे में जागरूक करें और इस कार्य को एक मिशन की तरह लें। उन्होंने कहा, “कंपनी सचिवों की कॉरपोरेट संचालन में एक बड़ी भूमिका है, क्योंकि कंपनियां हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। सरकार की अपेक्षाएं बढ़ी हैं और इस परि²श्य में कंपनी सचिवों की भूमिका भी बढ़ी है।मंत्री ने उन लोगों से अर्थव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पंचायत और निगम स्तर पर काम करने का आग्रह किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)