डिप्टी सीएम जारी करेंगे यूपी बोर्ड का रिजल्ट, जानें वजह…

0

यूपी बोर्ड के परिणाम जारी होने में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है, जिसे लेकर छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं।

बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 2020 का रिजल्ट कल यानी शनिवार को दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम को एक साथ राजधानी लखनऊ से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा घोषित करेगें।

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। रोल नंबर और स्कूल कोड के जरिए छात्र अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

यूपी बोर्ड

छात्रों की बढ़ी धड़कनें

दरअसल, यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result 2020) जारी में होने में अब बहुत कम समय बचा है, जिसे लेकर छात्रों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल सभी छात्र बड़ी उत्सुकता से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

परीक्षा में इतने छात्रों ने लिया भाग

इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 30 लाख से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें करीब 27 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2020 के लिए 25 लाख 84 हजार से ज्यादा छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से करीब 25 लाख छात्रों ने भाग लिया। इस प्रकार अब 27 जून 2020 को दोपहर 12 बजे करीब 52 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी होगा।

उपमुख्यमंत्री घोषित करेगें परिणाम

इसके साथ ही बता दें कि इस साल सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है, जिससे वर्षों पुरानी परंपरा टूट जाएगी। इस साल बोर्ड परीक्षा के परिणाम को एक साथ राजधानी लखनऊ से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा घोषित करेगें। पिछले साल तक बोर्ड के सभापति एवं सचिव द्वारा बोर्ड मुख्यालय से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परिणाम जारी होते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : UP Board Result 2020: कल जारी होगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक…

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर की 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने संबंधी अधिसूचना

यह भी पढ़ें : भारत में सामने आए कोरोना के 17 हजार नए मामले, बीते 24 घंटे में 407 मौतें

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More