डिप्टी सीएम ने बोर्ड परीक्षा केद्रों पर जा कर किया निरीक्षण
यूपी बोर्ड परीक्षा (board exam ) की शुरुआत आज गुरुवार से हो गई है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने नाका क्षेत्र स्थित नवयुग गर्ल्स इंटर कालेज, अग्रसेन कालेज और गुरु नानक गर्ल्स इंटर कालेज का निरीक्षण किया।
डिप्टी सीएम ने बोर्ड परीक्षा केद्रों पर जा कर निरीक्षण किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने स्कूल प्रशासन और कक्ष निरीक्षकों और बच्चों से बातचीत की।
वॉयस रिकॉर्ड और सीसीटीवी व्यवस्था का लिया जायजा
डिप्टी सीएम ने परीक्षा केद्रों पर सीसीटीवी कंट्रोल सिस्टम और वॉइस रिकॉर्डर सहित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही स्कूल प्रशासन से बातचीत की। डिप्टी सीएम ने सभी सेंटर्स पर औचक निरीक्षक करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डिप्टी सीएम के साथ विभागीय प्रमुख सचिव सहित तमाम अधिकारी रहे मौजूद रहे।
बता दें कि इस बार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कई सख्तियां की जा रही हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा केद्रों में हर कमरे में दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही उत्तर पुस्तिका में कोडिग की व्यवस्था की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)