पत्रकार से बदसलूकी मामले का DCM ब्रजेश पाठक ने लिया संज्ञान, पुलिस पर भड़के BJP नेता
राजधानी लखनऊ में स्थित यूपी पुलिस हेडक्वार्टर में ज़ी न्यूज के पत्रकार शुभम पांडेय के साथ जेसीपी पीयूष मोर्डिया द्वारा की गई बदसलूकी और कैमरामैन से अभद्रता मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. इसके अलावा, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और भाजपा नेता नीरज सिंह ने पत्रकार शुभम का समर्थन किया है. बता दें पत्रकार शुभम के साथ यूपी पुलिस हेडक्वार्टर में हुई बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद यूपी के पत्रकारों ने जेसीपी पीयूष मोर्डिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और जेसीपी पीयूष मोर्डिया के खिलाफ उठ रही आवाज का संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया है. ब्रजेश पाठक ने पत्रकार शुभम पाण्डेय से बात की. उन्होंने साफतौर पर कहा
‘किसी पुलिस अधिकारी का इस प्रकार का रवैया उचित नहीं है. विचार विमर्श के बाद जल्द से जल्द उचित कार्रवाई होगी.
इससे पहले भाजपा नेता नीरज सिंह ने भी पत्रकार शुभम पांडेय का समर्थन किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से घटना की वीडियो ट्वीट किया और कैप्शन में लिखा
‘पत्रकार अपना काम कर रहा था, लेकिन पुलिस न जाने क्यों इसे पचा नहीं पायी, अभद्रता कर बैठी, जो ग़लत है, अशोभनीय है. तेवर देखकर लग रहा आज पुलिस का असली पत्रकार से पाला पड़ा है. प्राउड ऑफ यू शुभम.’
पत्रकार अपना काम कर रहा था लेकिन पुलिस न जाने क्यों इसे पचा नहीं पायी। अभद्रता कर बैठी, जो ग़लत है, अशोभनीय है।
तेवर देखकर लग रहा आज पुलिस का असली पत्रकार से पाला पड़ा है।Proud Of You Shubham. pic.twitter.com/Hj8JS6fh87
— 𝐍𝐞𝐞𝐫𝐚𝐣 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 (@NeerajSinghSays) January 8, 2023
दरअसल, मामला था समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और ट्विटर टीम के मेंबर मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी का. जिसके विरोध में अखिलेश यादव रविवार की सुबह यूपी पुलिस हेडक्वार्टर पहुंचे थे. इसी मामले की कवरेज करने ज़ी न्यूज के पत्रकार शुभम पांडेय अपने कैमरामैन के साथ पहुंच गए थे. इस दौरान वहां रिपोर्टिंग करने के समय जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने उनसे बदसलूकी की.
वहीं, पुलिस ने जब कैमरामैन से कैमरा छीनने की कोशिश की तो पत्रकार शुभम भड़क उठे और धक्कामुक्की कर रहे पुलिसकर्मियों से चिल्लाकर सवाल करने लगे कि हाथ कैसे लगाया, क्या नाम है तुम्हारा. इसके बाद, कुछ पुलिसवाले शुभम को हटाते हुए भी नजर आये.