भारत से हार के बाद उठी पाकिस्तान टीम को बैन करने की मांग

0

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) क्रिकेट विश्व कप 2019 में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार के बुरे साइड इफेक्ट्स झेलने पड़ रहे हैं।

एक ओर क्रिकेट फैंस और ​एक्सपर्ट्स सरफराज अहमद की टीम पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। वही अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाफ सिविल कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।

गुजरांवाला सिविल कोर्ट में दाखिल इस अर्जी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन करने की मांग की गई है। साथ ही अर्जी दायर करने वाले शख्स ने इंजमाम उल हक की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी को भी तुरंत भंग करने की मांग की है।

अर्जी पर कार्रवाई करते हुए गुजरांवाला सिविल कोर्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों को समन भेज दिया है।

पाक न्यूज एजेंसी के मुताबिक भारत से मिली करारी हार के बाद पीसीबी गवर्निंग बोर्ड टीम मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव कर सकता है। पीसीबी गवर्निंग बोर्ड की ये बैठक बुधवार को लाहौर में होने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीसीबी टीम मैनेजमेंट के कई सदस्यों को हटा सकता है। इसमें कोच और सेलेक्टर्स भी शामिल हैं। इसके अलावा सेलेक्शन कमेटी को भी बर्खास्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत से हार के बाद घबराये सरफराज, टीम से बोले- ‘मैं अकेला ही घर नहीं जाऊंगा’

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच : ट्रोलर्स के निशाने पर आए शोएब ​मलिक, शून्य पर हुए थे आउट

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More