दिल्ली की कोचिंग सेंटर में आग, रस्सियों के सहारे खिड़कियों से कूदे छात्र

0

दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में स्थित कोचिंग सेंटर में आज अचानक आग लग गई। आग लगने से बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। कोचिंग के अंदर कई छात्र फंस गए। मौके पर दमकर की 11 गाड़ियां भी मौजूद हैं। काफी मुश्किलो के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

शॉर्ट सर्किट से कोचिंग में लगी आग

बताया जा रहा कि कोचिंग सेंटर में आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। छात्र रस्सियों का सहारा लेकर खिड़की से बाहर निकल रहे हैं। अभी तक चार छात्रों के घायल होने की जानकारी मिली है।  इस घटना में किसी की भी जान जोखिम में नही पड़ी है। सभी लोग सुरक्षित है।

तीसरी मंजिल पर है कोचिंग

बता दें, मुखर्जी नगर इलाके में कोचिंग सेंटर की तीसरी मंजिल पर आग लगने से अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। आग लगने के बाद हादसे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में कोचिंग सेंटर में मौजूद छात्र रस्सी पकड़कर खिड़की से बाहर कूद कर जान बचाते दिखाई दे रहे हैं। बिल्डिंग से केवल धुंआ दिखाई दे रहा है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंदर फंसे छात्रों को सांस लेने में कठिनाई हो रही होगी।

बिल्डिंग के अंदर भरा धुंआ

ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक चार छात्रों के आग में झुलसने से घायल होने की खबर है। छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। काफी देर से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। क्योंकि आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी थी। इसलिए बिल्डिंग के अंदर काफी धुंआ भर गया। छात्रों को सकुशल बाहर निकालने का रेस्क्यू अभी चल रहा है।

 

Also Read : क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड, लॉ कमीशन ने सभी धार्मिक संगठनों से 30 दिन में मांगी राय

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More