Delhi Weather: 70 की स्पीड वाली हवा से सहमी दिल्ली, 15 फ्लाइट्स डायवर्ट
Delhi Weather: बीते मंगलवार की शाम राजधानी दिल्ली में अचानक ही मौसम ने करवट ली और आकाश में काले बादलों के साथ गहरा अंधेरा छा गया. वही 70 की स्पीड से चली तेज हवा से पूरी दिल्ली सहम सी गयी. इसको लेकर एमसीडी ने कहा है कि, मौसम में अचानक बदलाव के बाद वे जलभराव और पेड़ गिरने की शिकायतें प्राप्त करते थे. MCD केंद्रीय नियंत्रण कक्ष मुख्यालय को शाम चार बजे से रात नौ बजे तक बारिश के कारण जलभराव की कई शिकायतें मिलीं थी, वही तेज आंधी के चलते खिड़की एक्सटेंशन क्षेत्र में एक इमारत की ऊपरी मंजिल पर एक दीवार पड़ोसी घर पर गिरने से दस लोग घायल हो गए.
पुलिस ने शुरू किया बचाव कार्य
मालवीय नगर थाना पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया था, वही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराएं गए आठ लोगों को मामूली चोट लगी, जबकि दो लोग गंभीर चोटिल हो गए है. सभी का इलाज चल रहा है. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक कोई मामला नहीं दर्ज किया गया था.
दमकल विभाग ने बचाई जान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, मंगलवार शाम छह बजे पीसीआर ने मालवीय नगर थाना को दीवार गिरने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर मालवीय नगर थाना पुलिस और दमकल की टीम पहुंची. वही दमकल अधिकारी मनोज महलावत ने बताया कि, दमकल की टीम ने तुंरत दीवार के मलबे को हटाया और करीब दस घायलों को पंडित मदन मोहन मालवीय अस्पताल भेजा था. जिसमें जख्मी होने वाले लोगो की पहचान जुना, सीता, निर्मला, आशिका, पुनीत, दीपिका, लक्ष्मी, विमला और पाशे के तौर पर हुई है.
सभी घायलों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है.मनोज महलावत ने बताया कि, तेज आंधी के चलते दीवार आसपास के घर पर जा गिरी. राहत की बात यह रही है कि, दीवार पहले शेड पर और फिर छत से नीचे गिरी. जिससे आसपास के लोग बच गए और घायलों को कोई गंभीर चोट नहीं आई.
40 से 70 की स्पीड से चली हवाएं
न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 40 से 70 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं थी, इस दौरान लोग इससे बचते नजर आए थे. शहर के कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई. एमसीडी ने कहा कि, अचानक हुई बारिश से वसंत विहार, कालकाजी, बुद्ध विहार कॉलोनी और चंदर विहार आईपी एक्सटेंशन में जलभराव हुआ और जनकपुरी के कुंडापुरा में एक पेड़ गिर गया.
Also Read: Horoscope 24 April 2024: कर्क, कुंभ और मीन राशि वालों को मिलेगा शुक्र गोचर से लाभ
10 से ज्यादा फ्लाइट्स का हुआ डायवर्जन
मंगलवार शाम को खराब मौसम के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर 15 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानों में देरी से हुई.एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि, इन उड़ानों में से नौ को जयपुर भेजा गया, दो को अमृतसर और लखनऊ भेजा गया, एक को मुंबई और चंडीगढ़ भेजा गया है. वही एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया है कि, जिनको चेन्नई जाना था, उनकी उड़ान में पांच घंटे से अधिक की देरी हुई है. Vistara ने बताया कि, पुणे और रांची से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने वाली उसकी दो उड़ानों को बदल दिया गया है.