दिल्ली हिंसा : पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाला शामली से गिरफ्तार
हिंसा के दौरान व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। हिंसा के दौरान व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं।
जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपना तमंचा पुलिसकर्मी पर तान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है।
40 लोगों गिरफ्तार-
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए दंगों के संबंध में करीब 1300 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है। वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति शांत है और पिछले पांच दिनों में हिंसा का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में राष्ट्रीय राजधानी में 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। अफवाहों से रविवार को शहर के कुछ इलाकों में अफरा तफरी मच गई थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली : हिंसाग्रस्त इलाकों अब तय समय से होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : ‘मैं DCP होता तो खुद मरकर 45 बेकसूरों को बचा लेता’