दिल्ली हिंसा : पुलिस का दावा- हालात काबू में
दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया और अब तक ये संख्या 35 तक हो गई है
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर दिल्ली में हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को दिल्ली हिंसा में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया और अब तक ये संख्या 35 तक हो गई है।
इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 106 लोगों की गिरफ्तारी की है। अब तक 18 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल ने भी लोगों से मुलाकात कर सुरक्षा आश्वासन का दिया।
शांति का माहौल-
दिल्ली में हिंसा के बाद फिलहाल शांति का माहौल है। सुरक्षाबलों की तरफ से हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही सुरक्षा का भरोसा जताकर दुकानें खुलवाई जा रही हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि अभी दिल्ली में हालात पूरी तरह से नॉर्मल हैं। पुलिस की ओर से लगातार केस दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आधी रात को जज के तबादले पर राजनीति, कांग्रेस का भाजपा पर हमला
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के ‘डंडे’ वाले बयान पर बवाल, हर्षवर्धन की तरफ दौड़ पड़े कांग्रेसी सांसद