दिल्ली : हिंसा के बाद पटरी पर लौटती जिंदगी
प्रभावित इलाकों में दुकानें खुलने लगी हैं। लोग रोज की तरह घरों से बाहर अपने काम के लिए निकल रहे हैं। बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात धीरे-धीरे सामान्य होने लगे है। अब लोग बिना डरे घरों से निकल रहे हैं। अभी तक हिंसा के आरोप में 120 से अधिक मामले दर्ज किए गए है जबकि 600 से अधिक लोगों में हिरासत में लिया गया है। प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है।
काम पर लौटे लोग-
हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है। प्रभावित इलाकों में दुकानें खुलने लगी हैं। लोग रोज की तरह घरों से बाहर अपने काम के लिए निकल रहे हैं।
बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है। जाफराबाद से मौजपुर जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक सामान्य है। करावल नगर, भजनपुरा, सीलमपुर में भी लोग रोजमर्रा के अपने काम में जुटे हैं।
पुलिस की अपील- अफवाहों से बचे-
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यहां हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 39 हो गई है। पुलिस ने 120 से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं और 600 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस एहतियातन लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रही है और अफवाहों से बचने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : पुलिस का दावा- हालात काबू में
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : एलएनजेपी अस्पताल में गुरुवार रात से नहीं आया कोई नया मामला