दिल्ली हिंसा : 436 मामले दर्ज, 1427 लोग गिरफ्तार या हिरासत में
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 1427 लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है
उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक कुल 1427 लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है। इस मामले में कुल 436 मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से 45 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं।
पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाला गिरफ्तार-
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में हिंसा के दौरान निहत्थे पुलिसकर्मी पर बंदूक तानने वाले व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे दिल्ली लाया जा रहा है। हिंसा के दौरान व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं।
जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपना तमंचा पुलिसकर्मी पर तान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया। इस व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है।
केजरीवाल ने पीएम से की दिल्ली हिंसा पर बात-
केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की। इस बैठक को ऐसे समय में काफी महत्वपूर्ण माना है जबकि पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली में हाल के हिंसा में करीब 42 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हुए थे। समझा जाता है कि इस बैठक में दिल्ली हिंसा एवं इससे जुड़े घटनाक्रमों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा : ‘मैं DCP होता तो खुद मरकर 45 बेकसूरों को बचा लेता’
यह भी पढ़ें: केजरीवाल का PM पर बड़ा आरोप, कहा- ‘मोदी जी मरवाना चाहते हैं मुझे’