दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में तांडव, पुलिस फायरिंग से भड़के वकीलों ने की आगजनी

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच जमकर हंगामा हुआ। पार्किंग विवाद को लेकर दोनों पक्षों के ​बीच हिंसक झड़प हुई।

गाड़ी में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं-

मिल रही जानकारी के मुताबिक यहां पुलिस ने फायरिंग की जिसके बाद वकील भड़क गए।

उन्होंने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

खबरों के मुताबिक वकीलों ने पुलिस के कुछ अधिकारियों की पिटाई भी कर दी।

वकीलों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कोर्ट परिसर में खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को भेजा गया है।

वकील अस्पताल में भर्ती-

इस हिंसक झड़प में कई वकील घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा घटना की कवरेज करने गए कुछ पत्रकारों के साथ मारपीट की भी खबरें हैं।

तीस हजारी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी जय बिस्वाल ने बताया कि पुलिस की गाड़ी ने एक वकील की गाड़ी को टक्कर मार दी जब वह कोर्ट परिसर में आ रहा था।

इसके बाद पुलिसकर्मी और वकील के बीच बहस होने लगी।

बिस्वाल ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने वकील को घसीटा था।

यह भी पढ़ें: मुसलमानों को हथियारों की ट्रेनिंग पर मौलाना कल्बे जवाद के खिलाफ तहरीर

यह भी पढ़ें: बाहुबली नेता अतीक अहमद को झटका, गुजरात जेल शिफ्ट करने का आदेश

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)