नई दिल्ली: आज देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर जमकर बारिश हुई जिसके चलते थोड़ी ही देर में दिल्ली के कई इलाके डूब गए. यह कोई पहली बार नहीं जब बारिश में दिल्ली डूबी हो इससे पहले भी यह कई बार हो चुका है. आज की ताजा बारिश के बाद दिल्ली के धौला कुंवा फ्लाईओवर की नीचे पानी का जलजमाव हो गया जिसका असर ट्रैफिक में देखने को मिला.
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी…
बता दें कि इस समय दिल्ली का हाल बेहाल है. इसके लिए सरकार और जनता दोनों ही जिम्मेदार है. धौला कुंवा फ्लाईओवर की नीचे पानी का जलजमाव हो जाने की बाद दिल्ली पुलिस ने रूट को लेकर एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि, रिंग रोड, वंदे मातरम रोड और जीजीआर रोड पर ट्रैफिक है क्योंकि यहां पर पानी का जमाव है इसलिए पुलिस ने इधर से न जाने की लिए सलाह दी है.
इन जगहों पर ट्रैफिक इंतजाम…
बता दें कि दिल्ली में बारिश की बाद ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि किंग्सवे कैंप चौक रेड लाइट पर एक बस के खराब होने के कारण हकीकत नगर से आजादपुर की ओर जाने वाले कैरिजवे में रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
जीटीके डिपो के पास जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है. ट्रैफिक को वजीराबाद की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है. यात्री एनपीएल की ओर पहुंचने के लिए रोड नंबर 51 का उपयोग कर सकते हैं.
ALSO READ: पुलिस भर्ती परीक्षा-पहली पाली समाप्त , गणित के सवालों ने किया परेशान
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट…
बता दें कि दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में बारिश की संभावना व्यक्ति की थी. विभाग ने कहा था कि दिल्ली में आज यानि शुक्रवार से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है और तीन से चार दिन तक यह सिलसिला जारी रह सकता है.
ALSO READ: सेबी ने अनिल अंबानी पर लगाया पांच साल का बैन, जानें क्या है मामला ?
अगस्त में हुई औसत से ज्यादा बारिश…
IMD ने बताया कि इस बार दिल्ली में अगस्त महीने में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. इसका कारण है कि अब दिल्ली में ज्यादा वायुमण्डीय दाब का असर देखने को मिल रहा है जिसके चलते यहां लगातार भरी बारिश हो रही है.