वकीलों की पिटाई के खिलाफ सड़क पर उतरे दिल्ली के पुलिसकर्मी
दिल्ली आईटीओ पर किया सड़क ब्लॉक
तीस हजारी कोर्ट में झड़प के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में पुलिस और वकील आमने-सामने आ गये हैं
इसके खिलाफ अब दिल्ली पुलिस के जवानों ने हड़ताल की है।
मंगलवार को दिल्ली पुलिस हेडक्वॉर्टर के बाहर पुलिसवाले एकत्रित हुए
प्रदर्शन किया और नारे लगाये
तीस हजारी कोर्ट परिसर में हुई थी घटना
तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिसकर्मियों में हिंसा और वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों को निशाना बनाए जाने के विरोध में दिल्ली पुलिस के जवान सड़क पर उतर आए हैं।
वे आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
यहां सड़क को ब्लॉक कर दिया गया है और हाथ पर काली पट्टी बांधकर पुलिसकर्मी धरना दे रहे हैं।
यहां लंबा जाम लगा है।
पुलिस के आला अधिकारी मनाने की कोशिश कर रहे
हालात को संभालने के लिए पुलिस के आला अधिकारी लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं पर वे मानने को तैयार नहीं हैं।
पुलिस कमिश्नर मुख्यालय में मौजूद हैं।
वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों से कहा है कि रोड से उठकर अंदर चलिए, वहां हर सवाल का जवाब मिलेगा लेकिन पुलिसवाले कमिश्नर को बाहर बुला रहे हैं।
हालात पर गृह मंत्रालय की नजर है और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है।
मंत्रालय ने अब तक के ऐक्शन की पूरी रिपोर्ट मांगी
मंत्रालय ने कोर्ट में हिंसा के मामले में अब तक के ऐक्शन की पूरी रिपोर्ट मांगी है।
वकीलों द्वारा मारपीट के खिलाफ दिल्ली में पुलिसवाले लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदर्शन पुलिस हेडक्वार्टर पर किया जा रहा है, उस सड़क को ट्रैफिक के लिए बंद किया गया है।
पुलिसवाले मारपीट करनेवाले वकीलों पर ऐक्शन की लगातार मांग कर रहे हैं।
तीस हजारी में झड़प के बाद साकेत, कड़कड़डूमा कोर्ट में भी हिंसा हुई थी।
यह भी पढ़ें: Odd-Even को लेकर केजरीवाल सरकार ने बदला सरकारी दफ्तरों का समय
यह भी पढ़ें: दिल्ली : खतरनाक प्रदूषण पर शशि थरूर ने ली चुटकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)