Delhi Police vs Lawyers Protest: महिला डीसीपी के साथ बदसलूकी

0

Delhi Police vs Lawyers Protest में एक नया वीडियो सामने आया है।

पिछले सप्ताह 2 नवंबर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच संघर्ष के दौरान का यह वीडियो है।

इस सनसनीखेज वीडियो में बड़ी संख्या में वकील हमलावर अंदाज में दिल्ली पुलिस की महिला डीसीपी मोनिका भारद्वाज की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं।

धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया

बड़ी संख्या में वकीलों ने महिला डीसीपी के साथ दुर्व्यवहार किया।

उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।

हालांकि, वकीलों के धक्का देने और डीसीपी के जमीन पर गिरने का फुटेज नहीं मिला है।

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया

राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक को नोटिस भेजा है।

इसमें महिला डीसीपी के साथ हुए बदसलूकी को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। एक अलग से जांच करने को कहा गया है।

वकीलों के खिलाफ केस भी दर्ज किया जाए।

दो नए वीडियो

इस बीच तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को हुए दिल्ली पुलिस और वकीलों के साथ झड़प के दो नए वीडियो सामने आए हैं।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भीड़ मोनिका भारद्वाज के पीछे दौड़ रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ भीड़ पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करती है।

फिर कुछ ही देर बाद मोनिका भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों के पीछे टूट पड़ती है।

वहीं एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि डीसीपी मोनिका भारद्वाज भीड़़ को समझाने की कोशिश करती दिख रही हैं।

मगर भीड़ उन्हें धक्का देती हुई नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी हत्याकांड : पुलिस को चकमा देने के लिए आरोपियों ने रची थी ये साजिश

यह भी पढ़ें: कमलेश तिवारी के हत्यारों को पिस्टल देने वाला गिरफ्तार

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More