सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने वाले 2 एसएचओ लाइन हाजिर

0

नई दिल्ली: इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़वा रहे दिल्ली में दो थानों के एसएचओ एक दिन में लाइन हाजिर कर दिये गये। एक एसएचओ दक्षिण-पूर्वी जिले के अमर कॉलोनी का और दूसरा एसएचओ उत्तरी जिले के बाड़ा हिंदूराव थाने का है।

यह भी पढ़ें : कोविड19 : दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हुई

दक्षिण-पूर्वी जिले के डीसीपी आर.पी. मीणा और उत्तरी जिले की डीसीपी मोनिका भारद्वाज अपने अपने एसएचओ लाइन हाजिर किये जाने पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त एस.एन. श्रीवास्तव बार-बार मातहत अफसर कर्मचारियों से आग्रह कर रहे हैं कि कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें। स्टाफ खुद को भी बचा कर रखें और पब्लिक से भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखवाई जाये। सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर पुलिस आयुक्त 20 दिनों से अपनी हर वीडियो कांफ्रेंसिंग में भी कहते रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में कोरोना के 78 मरीज बढ़े, अब तक 40 की मौत

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर को किसी तरह पता (संभवत: ड्रोन वीडियो से) चल गया कि अमर कॉलोनी एसएचओ इंस्पेक्टर और बाड़ा हिंदूराव थाना एसएचओ इंस्पेक्टर अपने-अपने इलाके में सोशल डिस्टेंसिंग लागू करवा पाने में पूरी तरह विफल रहे हैं।

शनिवार को एक बैठक के दौरान पुलिस आयुक्त ने संबंधित अफसरों से दो टूक कह दिया कि वे इन दोनों ही थानों के एसएचओ को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दें। आदेश चूंकि पुलिस आयुक्त का था, इसलिए घंटों के अंदर ही उस पर अमल करके दोनों एसएचओ को हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें : कोविड-19 : अधिकतर महिलाएं, गरीब व मध्यम वर्ग संकट से उबरने में आशावादी

इस बारे में शनिवार रात डीसीपी दक्षिण-पूर्वी जिला आर.पी. मीणा और डीसीपी उत्तरी जिला मोनिका भारद्वाज से बार-बार संपर्क करने की कोशिश की गई, मगर दोनों ही डीसीपी ने कोई जबाब नहीं दिया। साथ ही दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता व क्राइम ब्रांच के एडिशनल पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह रंधावा से भी बात करने की कोशिश की गई, मगर उन्होंने भी कोई जबाब देर रात खबर लिखे जाने तक नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : जब सिपाही ने सरेराह डीएम को हड़काया, मिली शाबाशी

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

यह भी पढ़ें : दिल्ली में शनिवार को आए कोरोना के 166 नए मामले

यह भी पढ़ें : जानें, प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों कहा- जान भी जहान भी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More