Delhi: एक बार फिर किसान आंदोलन की राह पर

जिले में धारा 144 लागू

0

Delhi: देश में लोकसभा चुनाव ( LOKSABHA CHUNAV) से पहले एक बार फिर दिल्ली से सटे गांव के लोग जमीन के मुआवजे समेत कई मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं. इसी बीच आज हजारों की संख्या में किसान ( Farmers)  दिल्ली कूच कर रहे हैं. बता दें की इस कूच में कई महिला किसान भी शामिल हैं.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की तरफ कूच कर रहे किसानों को पुलिस ने बॉर्डर पर रोक लिया तो वे वहीं पर बैठक कर धरना-प्रदर्शन करने लगे. किसान आंदोलन की वजह से नोएडा और गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया.

नोएडा में धारा 144 लागू-

गौतमबुद्ध नगर के ACP शिवहरि मीणा ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन ( protest) के चलते पहले ही जिले में धारा 144 लागू कर दी गयी है. जबकि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी जिलों की सीमाएं सील कर दी गयी है. इसका कारण यह है कि प्रदर्शन के दौरान होने वाली किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके.

किसान क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन-

आपको बता दें कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान पिछले साल दिसंबर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की तरफ से अधिग्रहीत अपनी जमीनों के बदले बढ़ा हुआ मुआवजा और विकसित भूखंड देने की मांग को लेकर विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि 10 प्रतिशत प्लॉरट, आबादी का पूर्ण निस्ता्रण, बढ़ा हुआ मुआवजा और स्थाेनीय लोगों को रोजगार दिया जाए.

Sleep Trick: रात में नहीं आती गहरी नींद तो, अपनाएं ये ट्रिक्स

प्रदर्शन के चलते लगा लंबा जाम,अलर्ट पर पुलिस

किसानों के प्रदर्शन के चलते सड़कों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है. वहीं, जाम की समस्या से दिल्ली-नोएडा पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है. जाम से निपटने के लिए पुलिस ने पहले से ही इंतजाम किए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More