दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज सुनने में आ रहा है कि बीजेपी ने शराब को छोड़ स्कूल का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है. पहले तो ये शराब- शराब बोलते रहे. तथाकथित घोटाले की जांच सीबीआई ने की. वहां से कुछ नहीं निकला तो कह रहे हैं कि स्कूल बनाने में घोटाला हुआ है.
सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई रेड के 10 दिन बीत गए हैं, लेकिन एजेंसी अभी तक नहीं बता पाई है कि मेर घर से उन्हें क्या मिला. बीजेपी की तरफ से जितने आरोप लगाए गए सब झूठे हैं. जहां भी इनकी सरकार है, वहां सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए. ये अनपढ़ लोग सभी को अनपढ़ बनाना चाहते हैं.
B/w 2015-2021, over 72000 schools were shut. Over 51000 were shut in 2018-19 itself. Private schools are thriving in areas they’re (BJP) shutting govt schools in, those private schools have been built by their own MLAs. Almost 12000 private schools have been opened: Delhi Dy CM https://t.co/4o6nextPQt pic.twitter.com/Jq20xYe0RQ
— ANI (@ANI) August 27, 2022
सिसोदिया ने कहा
‘मेरे घर में रेड पड़ी पर कुछ नहीं निकला. रेड के 10 दिन हो गए, लेकिन कुछ नहीं बता रहे हैं. मेरे घर से स्कूलों के नक्शे और काग़ज़ निकले होंगे. ये अनपढ़ गंवार लोगों की पार्टी है और ये चाहते हैं कि पूरा देश अनपढ़ गंवार रहे. मेरे स्कूलों की जांच करो, लेकिन ये भी जांच करो कि 2014 से सरकारी स्कूल देश भर में क्यों बंद हो रहे हैं.’
सिसोदिया ने कहा
‘आज देश के 80% बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. दिल्ली ने देश और पूरी दुनिया को सरकारी स्कूलों को लेकर एक कॉन्फिडेंस दिया है. इससे इनके मॉडल पर सवाल उठने लगेगा कि सरकारी स्कूलों को बंद करो. 2015 से 2021 तक 72747 सरकारी स्कूल इनके राज में बंद कराए गए हैं. केवल सितंबर 2018 सितंबर 2018 के दौरान 51 हज़ार स्कूल बंद हुए हैं. अकेले 26 हज़ार यूपी में सरकारी स्कूल बंद किये गए हैं. इसी तरह मध्य प्रदेश में 22 हज़ार सरकारी स्कूल बंद हुए हैं. वहीं, क़रीब 12000 प्राइवेट स्कूल खुले हैं. सब इनके नेताओं के हैं. ये है इनके स्कूलों का मॉडल.’
सिसोदिया ने कहा
‘इससे पहले जितनी रेड हुई उसमें क्या निकला? हमने 2015 से 700 नई स्कूल बिल्डिंग बनाई है. देखते ही लगे कि शानदार स्कूल है. हमने टिन-टप्पर वाले स्कूल नहीं बनवाये. ये देश के बच्चे हैं. सरकार की ज़िम्मेदारी है कि बच्चे पढ़ें. ये आपका मिशन प्राइवेट स्कूल नहीं हैं. सीबीआई तो इनके बहाने हैं, ये चाहते हैं कि स्कूल बंद हो. डिप्टी सीएम ने कहा कि ये 6 साल पहले चंदे में गड़बड़ी बता रहे थे. क्या निकला सीएम के ऑफिस में सीबीआई गयी तो थी.’